Rekha Gupta: विश्व जल दिवस पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की खास बात भी सामने आई है। दिल्लीवासियों से बड़ी अपील करते हुए सीएम Rekha Gupta ने जल संरक्षण और निर्बाध जल सप्लाई को लेकर संकल्प लिया है। World Water Day 2025 पर सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए Delhi CM ने अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्लीवासियों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए पूर्णत: उपलब्ध है और इस कड़ी में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल प्रबंधन को लेकर भी दिल्ली सीएम ने खास बात कही है जिसे सुनना और उस पर अमल करना अनिवार्य है।
विश्व जल दिवस पर Rekha Gupta का दिल्लीवासियों से बड़ा वादा!
दिल्लीवासियों से बड़ा वादा करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार लोगों तक निर्बाध रूप से स्वच्छ पानी की सप्लाई करती रहेगी। इस दिशा में अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। खास बात ये है कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने आज विश्व जल दिवस के अवसर पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। Delhi CM ने इस दौरान राजधानी वासियों से जल संरक्षण को लेकर अपील भी की है। उनका कहना है कि World Water Day 2025 पर आप संकल्प लीजिए कि पानी की हर बूंद की कीमत समझेंगे और जल संरक्षण को अपनी आदत बनाएंगे। ये संकल्प उन्होंने खुद भी ले लिया है, ताकि एक नजीर बने और दिल्ली के लोग पानी का संरक्षण कर इस दिशा में प्रयास करें।
Delhi CM की प्रतिबद्धता से दूर होगा जल संकट!
गर्मी के दिन आ गए हैं और इसी के साथ लोगों के ज़हन में जल संकट को लेकर तरह-तरह के ख्याल आने भी शुरू हो चुके हैं। भला कौन उन तस्वीरों को भुला है जब दिल्ली के लोग सड़कों पर बाल्टी और बर्तन लिए टैंकर का इंतजार करते थे। उसी पानी के लिए अफरा-तफरी मचती थी। हालांकि, अब स्थिति बदलने के आसार हैं। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्पष्ट किया है कि लोगों को जल संकट का सामना नहीं होगा। दिल्लीवासियों के घर तक स्वच्छ जल की आपूर्ति कराई जाएगी। दावा किया जा रहा है कि यदि Delhi CM अपनी प्रतिबद्धता दोहराने में कामयाब होती हैं, तो इससे दिल्ली के लोगों का जल संकट दूर होगा और उन्हें राहत मिलेगी।