Home ख़ास खबरें बुजुर्गों के लिए उम्मीद की लौ! Rekha Gupta सरकार के कदम से...

बुजुर्गों के लिए उम्मीद की लौ! Rekha Gupta सरकार के कदम से मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज; Delhi CM ने पेश की खास प्लानिंग

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली सरकार ने उम्र का तकाजा झेल रहे बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। Delhi CM रेखा गुप्ता ने तमाम दिग्गजों की उपस्थिति में आयुष्मान वय वंदना योजना को लागू करते हुए त्यागराज स्टेडिम में अपने विचार रखे हैं। दिल्ली सीएम के इस कदम को बुजुर्गों के लिए उम्मीद की एक लौ बतया जा रहा है जो कि विषम परिस्थिति में उनके लिए कारगर साबित होगा।

0
Rekha Gupta
Picture Credit: CM Rekha Gupta 'X' Handle (वय वंदना योजना लॉन्चिंग के दौरान दिल्ली सीएम)

Rekha Gupta: उम्र का तकाजा झेल रहे राजधानी दिल्ली के बुजुर्गों को रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा तोहफा मिला है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली में 70 वर्ष या इससे अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना को अमली जामा पहना दिया है। लंबे समय से प्रतीक्षारत ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने खुद कई लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किया है। Delhi CM ने इस संबंध में खास प्लानिंग पेश करते हुए बताया है कि कैसे इस कदम से लाभार्थियों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। आयुष्मान वय वंदना योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक उम्मीद की लौ के समान है जो उन्हें खास तौर पर राहत देगी।

दिल्ली सीएम Rekha Gupta के कदम से लाभार्थी बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज

इसकी जानकारी खुले मंच से खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ही दी है। आज दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान वय वंदना योजना की लॉन्चिंग कर दी गई। तमाम दिग्गजों की उपस्थिति में दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने कहा कि अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग आज यानी 28 अप्रैल से आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी के 6 लाख बुजुर्गों को बिना किसी भेदभाव के आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ मिले। Delhi CM ने खुले मंच से अपना विचार साझा करते हुए कहा है कि “आयुष्मान वय वंदना योजना कोई साधारण योजना नहीं, यह उन असहाय माता-पिता के लिए एक बेटी का वादा है, जो अकेलेपन की सर्द रातों में सहारे की आस लगाए बैठे हैं।” इस योजना को उम्मीद की लौ के रूप में देखा जा रहा है।

Delhi CM ने लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान पेश की खास प्लानिंग

अपने विचारों को रखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुजुर्गों के लिए शुरू की गई नई योजना के संबंध में खास प्लानिंग पेश की है। 47 निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत कराते हुए दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने कहा है कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ, सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। Delhi CM ने मुखर तौर पर कहा है कि यह उन बुजुर्गों के लिए एक गर्म आलिंगन है, जिन्हें समाज ने कहीं भुला सा दिया। इसके तहत दिल्ली के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। यह कवच केवल दवाइयों और अस्पतालों तक सीमित नहीं, बल्कि यह उनके प्रति हमारी अटूट श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है।

Exit mobile version