Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक साक्षात्कार के दौरान आधी आबादी लिए शुरू की जाने वाली इस योजना के लिए उन्हें आर्थिक मदद देने की रुपरेखा बताई है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने कुछ खास प्लानिंग साझा करते हुए बताया है कि कैसे उनकी सरकार आधी आबादी तक महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाएगी। दावा किया जा रहा है कि यदि Delhi CM अपने इस मुहिम में सफल हुईं, तो इसका लाभ राजधानी की हजारों महिलाओं को मिलेगा। ऐसी महिलाएं जो अभावग्रस्त हैं और संकट के दौर में जीवनयापन कर रही हैं, उनके लिए दिल्ली सीएम का ये कदम वरदान साबित हो सकता है।
राजधानी में आधी आबादी को आर्थिक मदद देने के लिए Rekha Gupta सरकार की खास प्लानिंग!
एक साक्षात्कार के दौरान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना का जिक्र किया है। दिल्ली सीएम ने इसे दीर्घकालिक योजना बताते हुए कहा है कि ये चरणबद्ध तरीके से लागू की जाने वाली स्कीम है। सीएम Rekha Gupta का स्पष्ट तौर पर कहना है कि “महिला समृद्धि योजना तात्कालिक नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से लागू की जाने वाली सतत योजना है। इसका उद्देश्य हर पात्र महिला को नियमित मासिक सहायता देना है। हमने इसके लिए 5100 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है। मेरा संकल्प है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे।” ऐसे में Delhi CM रेखा गुप्ता की प्लानिंग पहले से तैयार है। वो इसको लेकर बेहद गंभीर हैं। अब बारी है बस प्लानिंग पर अमल कर योजना को धरातल पर उतारने की, ताकि आधी आबादी को उनका हक मिल सके।
महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है Delhi CM की खास मुहिम!
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दिल्ली में तमाम ऐसी महिलाएं देखने को मिलती हैं जिनकी माली हालत खस्ता होती है। आर्थिक रूप से व्यवस्थित न होने के कारण महिलाओं को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इनमें ज्यादातर महिलाएं झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों से आती है। ऐसे में Delhi CM रेखा गुप्ता के मुहिम से महिला समृद्धि योजना उन तमाम पात्र महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की आर्थिक मदद देगी, जो अभाव में अपना गुजारा करने को मजबूर हैं। Rekha Gupta सरकार के इस प्रयास से महिलाओं की जीवनशैली बदल सकती है और उनकी रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं के लिए मुद्रा का इंतजाम हो सकता है। यही वजह है कि आधी आबादी तक आर्थिक मदद पहुंचाने वाली महिला समृद्धि योजना को वरदान तक बताया जा रहा है।