Rekha Gupta: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड ने में नजर आ रही है, चाहे वह सड़क समस्या हो या फिर जाम की समस्या Delhi CM लगातार अधिकारियों को आदेश दे रही है, ताकि सुविधा को बहाल की जा सके। इसी बीच सीएम Rekha Gupta ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते राजधानी की सड़कों पर 600 से अधिक नई DTC Buses दौड़ सकती है। बता दें कि पिछले महीने ही 700 से अधिक बसें हटा दी गई थी। जिसके कारण बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब राजधानी के लोगों को जल्द ही नई बसों में सफर करने का मौका मिलने वाला है।
Rekha Gupta के आदेश के बाद राजधानी की सड़कों पर दौड़ेगी 600 से अधिक बसें
बता दें कि सीएम Rekha Gupta की अगुवाई में लगातार नए कार्यों को संपन्न किया जा रहा है, साथ ही व्यवस्था को भी सुधार किया जा रहा है, वहीं अब Delhi CM ने दिल्ली की सड़कों पर 600 से अधिक बसें चलाने को लेकर निर्देश दे दिय है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है, कि इस हफ्ते से इन नई बसों की शुरूआत हो सकती है, जिसको दिल्ली के कई जगहों से चलाया जाएगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो प्रतिदिन काम के सिलसिलें में ऑफिस से घर आते जाते है। मालूम हो कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग बस में सफर करते है।
300 से अधिक इलेक्ट्रिक और 200 मिनी बसें को किया जाएगा शामिल
दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली में 670 बसें शुरू की जा रही हैं। जिसमे 300 से अधिक बसें शामिल होगी, वहीं 200 से ज्यादा मिनी बसें संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि Rekha Gupta की अगुवाई में दिल्ली के मंत्री भी लगातार एक्शन मोड में है। वहीं आने वाले दिनों में भी और नई DTC Buses सड़क पर चलेंगी।
मात्र इतने रूपये में यात्री नई DTC Buses में कर सकेंगे सफर
आपको बता देें कि लाखों की संख्या में प्रतिदिन दिल्लीवासी बसों में यात्रा करते है और अपने गंतव्य तक पहुंचते है। वहीं अब लोगों को जल्द नई DTC Buses में यात्रा करने का मौका मिलने वाला है। वहीं अगर इसके किराये की बात करें तो नॉन एसी बसों के लिए यात्रियों को आखिरी स्टॉप तक जानें में महज 15 रूपये देना होगा, वहीं एसी बसों में सफर करने के लिए 25 रूपये देने होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री Rekha Gupta की अगुवाई में दिल्ली लगातार नए आयाम छूू रही है।