Dwarka Expressway: दिल्ली से गुरूग्राम आने जाने वाले लोगों की लगातार एक ही शिकायत रहती है कि कुछ किलोमीटर ट्रेवल करने के लिए उन्हें घंटों जाम में फसा रहना पड़ता है, लेकिन अब उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होना जा रहा है, दरअसल Dwarka Expressway का टनल अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली स गुरूग्राम का सफर महज 20 मिनटों का रहने की उम्मीद है, साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को निजाात मिलने की उम्मीद है। वहीं इस टनल के खुलने से आजीआई एयरपोर्ट समेत कई रूटों पर पहुंच बेहद आसान हो जााएगी।
इस महीने खुल सकता है Dwarka Expressway का टनल?
Dwarka Expressway से दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली टनल का जल्द शुभारंभ होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक इस टनल की शुरूआत अगले महीने यानि मई में शुरू हो सकती है। बता देें के गुरूग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के मिलने के बाद यह जानकारी दी।
माना जा रहा है कि इससे आईजीआई एयरपोर्ट तक की पहुंच आसान होगी ही, वहीं दिल्ली स गुरूग्राम आने वाले लोगों को भी जाम की समस्या से निजात मिलने क उम्मीद है। यह टनल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमे सीसीटीवी कैमरे उनकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक वॉर रूम भी तैयार हो रहा है, जिससे टनल के भीतर होने वाली गतिविधयों पर नजर रखी जा सकेगी।
टनल खुलते ही महज 20 मिनट में गुरूग्राम पहुंच सकेंगे लोग
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Dwarka Expressway का टनल शुरू होते ही महज 20 मिनट में लोग दिल्ली से गुरूग्राम पहुंच सकेंगे,साथ ही जाम की चिकचिक से भी लोगों को पूर्ण रूप से निजात मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इस टनल के शुरू होने के बाद एयरपोर्ट, गुरुग्राम, वसंत कुंज, द्वारका और अलीपुर की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसकी तारीख का अभी तक अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन इतना संभव है कि इस टनल खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचेगा।