Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली की तस्वीर बदलने वाली है। दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने एक खास योजना तैयार की है। इसकी मदद से दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण से निपटा जा सकेगा। Delhi CM रेखा गुप्ता की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक राजधानी के सभी रिंग रोड डस्ट फ्री होंगे। इसके अलावा सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही ट्रैफिक की समस्या से निपटने और व्यवस्था को दुरुस्त करना भी दिल्ली सीएम Rekha Gupta की प्राथमिकता है। यदि दिल्ली सरकार इस प्रयास को रफ्तार दे सकी, तो राजधानी की तस्वीर बदल जाएगा और लोगों के लिए एक स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
सीएम Rekha Gupta के प्रयासों से डस्ट फ्री होंगे राजधानी के सभी रिंग रोड!
धूल युक्त रिंग रोड को स्वच्छ बनाने के लिए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की ओर से खास योजना बनाई जा रही है। दिल्ली सरकार इस कड़ी में एक विशेष मुहिम चलाने जा रही है जिसका मकसद राजधानी के सभी रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाना है। सीएम Rekha Gupta के प्रयासों से सभी रिंग रोड से धूल व अन्य कूड़ा-कचड़ा हटाया जाएगा। इसके अलावा Delhi CM ने सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के इस कदम से दिल्लीवासियों के लिए एक स्वच्छ माहौल तैयार किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को और सुदृढ़ करने की योजना बना रही है, ताकि सड़कों पर निजी वाहनों की सैर-सपाटा कम हो और कार्बन उत्सर्जन से निपटा जा सके।
Delhi CM की मुहिम वायु प्रदूषण से निपटने में बनेगी हथियार
गौर करने वाली बात है कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की ये खास मुहिम राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने में मददगार साबित होगी। यदि सड़कें डस्ट फ्री होंगी, सड़क के दोनों ओर पौधे होंगे, यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी, तो फिर प्रदूषण भला कैसा पांव पसारेगा। यही वजह है कि दिल्ली सीएम Rekha Gupta व्यापक तौर पर प्राथमिकता को रखते हुए वायु प्रदूषण से निपटने की योजना बना रही है। Delhi CM के इस कदम का सकारात्मक असर दिल्लीवासियों पर भी होगा। उनकी जीवन शैली सुधर सकेगी और वे खुली हवा व स्वच्छ माहौल में सांस ले सकेंगे।