गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Dehradun Expressway खुलने के बाद शामली के साथ अंबाला को भी...

Delhi Dehradun Expressway खुलने के बाद शामली के साथ अंबाला को भी हो सकता है आर्थिक फायदा, स्थानीय व्यापार और टूरिज्म सेक्टर छूएगा आसमान

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: राजधानी दिल्ली और फेमस हिल स्टेशन देहरादून के बीच लगने वाला सफर का टाइम जल्द ही कम हो जाएगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर जमकर तैयारियां की जा रही हैं। यह एक्सप्रेसवे जहां एक ओर कई शहरों को आपस में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। वहीं, दूसरी ओर, इस एक्सप्रेसवे की वजह से आसपास के जिलों को कई सारे फायदे होने की संभावना है। यह एक्सप्रेसवे शामली से होकर गुजरेगा, ऐसे में शामली का हुलिया पूरी तरह से बदल सकता है। साथ ही अंबाला को भी इससे लाभ हो सकता है।

Delhi Dehradun Expressway से अंबाला को भी होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शामली से निकलेगा। वहीं, शामली से हरियाणा के अंबाला तक सीधे एक्सप्रेसवे से पहुंचा जा सकता है। दरअसल, शामली अंबाला एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी काफी तेज गति के साथ किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के माध्यम से शामली के साथ अंबाला के लोगों को भी व्यापार, टूरिज्म और रियल एस्टेट और उद्योगों को इससे लाभ होने की आशंका है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए शामली के लोग कम टाइम में अंबाला तक का सफर पूरा कर सकेंगे।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से कारोबार समेत कई सेक्टरों में आएगी तेजी

बता दें कि शामली में कई चीनी मिल्स हैं। साथ ही शामली में कृषि आधारित कई उद्योग चल रहे हैं। शामली में मुख्य तौर पर गन्ने की फसल पैदा की जाती है। ऐसे में Delhi Dehradun Expressway के जरिए गन्ने कारोबारियों को अंबाला के साथ आसपास के कई अन्य जिलों तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे एक और जहां स्थानीय कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ, किसानों और व्यापारियों को भी इससे काफी आर्थिक लाभ मिल सकता है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे की वजह से शामली में जमीन के दाम आसमान को छू सकते हैं। इससे रियल एस्टेट सेक्टर भी ग्रोथ कर सकता है। एक्सप्रेसवे खुलने के बाद शामली में बुनियादी ढांचा मजबूत हो सकता है। इससे काफी लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की लेटेस्ट अपडेट

जानकारी के मुताबिक, Delhi Dehradun Expressway के शुरू होने के बाद दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में कंप्लीट कर लिया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली, रुढ़की, हरिद्वार से होते हुए देहरादून तक जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को अगस्त 2025 के आखिर तक पूरी तरह से खोला जा सकता है। मगर अभी तक प्रशासन या सरकार की ओर से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories