Home देश & राज्य उत्तराखंड Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक मिलेगी शुद्ध हवा, एक्सप्रेस वे...

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक मिलेगी शुद्ध हवा, एक्सप्रेस वे पर बनेगा प्रदूषण नियंत्रण केंद्र

Delhi Dehradun Expressway बहुत जल्द खोल दिया जाएगा। यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई सारे इंतजाम किए गए हैं। सुगम सफर के साथ कई सारी सुविधाएं मिलेंगी।

Delhi Dehradun Expressway
Delhi Dehradun Expressway: Picture Credit: Google

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाला दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे इसी साल अक्टूबर 2025 तक खोले जाने की पूरी उम्मीद है। लंबे समय से इस पर काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के बनते ही दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर 6.5 घंटे की जगह 2.5 घंटों में पूरा होगा। यहां पर यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर शुद्ध हवा के लिए प्रदूषण नियंत्रण केंद्र भी बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान दे रहा है।

Delhi Dehradun Expressway पर क्या मिलेंगी सुविधाएं?

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को लेकर खबरें चल रही हैं कि, यहां पर यात्रियों के लिए सिर्फ पार्किंग नहीं होगी बल्कि एटीएम, होटल और मेडिकल सुविधाओं के साथ प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनने से यात्रियों को शुद्ध पानी, हवा और ध्वनि मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर लाइट्स, वॉशरुम, पेट्रोल पंप, हवा भरने के स्टेशन भी बनाए गए हैं। जिनका सीधा लाभ वो यात्रा के दौरान ले सकेंगे।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे रुट क्या है?

210 किलोमीटर तक बना ये दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर , बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली ,सहारनपुर और देहरादून तक जाएगा। जो भी यात्री इन रुट पर यात्रा करते हैं, उन्हें इसका सीधा फायदा मिलेगा।

एक्सप्रेस वे की स्पीड लिमिट क्या है?


दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे रखी गई है। इसी स्पीड से दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे की ताजा अपडेट

लगभग 13000 करोड़ की लागत से बनने वाला ये दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे लगभग कंप्लीट हो चुका है। इस दीवाली के आस-पास सार्वजनिक रुप से खोला जा सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की इस पर विशेष नजर है।

Exit mobile version