रविवार, जनवरी 4, 2026
होमदेश & राज्यउत्तराखंडDelhi Dehradun Expressway के संचालन पर आ गया फाइनल अपडेट! इस एक्सप्रेसवे...

Delhi Dehradun Expressway के संचालन पर आ गया फाइनल अपडेट! इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही दिल्ली से मात्र इतने देर में पहुंच सकेंगे मसूरी और लैंडोर

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्स्प्रेसवे में से एक के संचालन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से मात्र 2.5 से 3 घंटे के अंदर दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे। यानि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होते ही अगर आप दिल्ली से निकलते है, तो उम्मीद है कि आपको बर्फबारी मिल सकती है। इसके अलावा कई मायने में यह एक्सप्रेसवे गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। खासकर पश्चिम यूपी के कई शहरों के लिए, इसके अलावा दिल्ली से मसूरी और लैंडोर जाना और आसान हो जाएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।

Delhi Dehradun Expressway के संचालन पर आ गया फाइनल अपडेट

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर ट्रायल शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस एक्सप्रेसवे आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा। हालांकि अभी तक तारीख को लेकर अधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन जल्द पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते है। इसके साथ ही यह आपके वाहन और एंट्री / एग्जिट पॉइंट पर निर्भर करेगा। हालांकि, पूरा टोल रेट अभी आधिकारिक रूप से निर्धारित नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद ही इसकी जानकारी सामने आ सकेगी।

Delhi Dehradun Expressway के तहत इन गाड़ियों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुलने से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे की रह जाएगी। वहीं अब सवाल यह है कि इस एक्सप्रेसवे पर कौन सी गाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। संभव है कि दो पहियां वाहन, तीन पहिया वाहन, ट्रैक्टर/ट्राली, अन्य slow-moving वाहन आदि की अनुमति ना हो। हालांकि अभी भी इसके लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि एनएचएआई की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories