Delhi Dehradun Expressway: उत्तर प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर काम किया जा रहा है। इसमें गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल किया जा रहा है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को Ghaziabad Kanpur Expressway के साथ सीधा कनेक्ट किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यह प्रस्तावित कनेक्टिविटी है। मगर इस परियोजना से गाजियाबाद की किस्मत बदल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे गाजियाबाद के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊचाइंयों पर लेकर जा सकता है।
Delhi Dehradun Expressway से कनेक्ट होगा Ghaziabad Kanpur Expressway
अगर आप गाजियाबाद के निवासी हैं, तो आपको आने वाले वक्त में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सौगात के साथ Ghaziabad Kanpur Expressway की शानदार कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़कर गाजियाबाद से कानपुर और दिल्ली से कानपुर के साथ देहरादून को भी कानपुर के पास लाया जा सकेगा। गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे लगभग 380 किलोमीटर लंबा होगा।
वर्तमान में गाजियाबाद से कानपुर तक 6 घंटे का समय लगता है। हालांकि, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे के जरिए यह समय तकरीबन 4 घंटे का रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को 4 लेन की रोड के साथ 2026 के अंत तक तैयार किया जा सकता है। इसमें यूपी के 9 जिलों को शामिल किया जाएगा। इसमें हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव के साथ कानपुर तक पहुंचा जा सकेगा।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे जुड़ने से होंगे कई फायदें
बीते कई दिनों से Delhi Dehradun Expressway की चर्चा चल रही है। ताजा रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो इसे जून से आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर, Ghaziabad Kanpur Expressway से गाजियाबाद के रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे गाजियाबाद की कमर्शियल गतिविधियों में इजाफा कर सकता है।
इसके साथ गाजियाबाद के उद्योगों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। गाजियाबाद एक मुख्य औद्योगिक सेंटर के तौर पर जाना जाता है। यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स समेत कई कारोबारों में तीव्र वृद्धि आने की संभावना है। वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर में औद्योगिक जमीन के दामों में इजाफा होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर कोई भी औपचारिक सूचना सामने नहीं आई है।