Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Delhi Dehradun Expressway से दिल्ली-एनसीआर वासियों की Char Dham Yatra हो जाएगी...

Delhi Dehradun Expressway से दिल्ली-एनसीआर वासियों की Char Dham Yatra हो जाएगी सरल और सुगम! ऋषिकेश पहुंचने में होगी समय की बचत

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर वासियों की Char Dham Yatra सरल और सुगम हो जाएगी। साथ ही ऋषिकेश पहुंचने में समय की बचत होगी।

Delhi Dehradun Expressway
Photo Credit: Google

Delhi Dehradun Expressway: हर साल की तरह इस बार भी Char Dham Yatra शुरू होने वाली है। अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस बार 30 अप्रैल 2025 से चारधाम यात्रा स्टार्ट होगी। चारधाम यात्रा का सनातन धर्म में काफी खास महत्व माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, चारधाम यात्रा के जरिए व्यक्ति के सारे बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं। अगर आप भी इस बार चारधाम यात्रा पर जाने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए चारधाम यात्रा सरल और सुगम हो सकती है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पूरी तरह से खुल सकता है।

Delhi Dehradun Expressway से दिल्ली-एनसीआर वासियों को होगा बड़ा लाभ

3 राज्यों को आपस में कनेक्ट करने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अभी तक कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। कई हालिया खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रैल के आखिर से यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से खुल सकता है। ऐसे में इसके शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले निवासी इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके काफी वक्त में Char Dham Yatra पूरी कर सकेंगे। छोटी चारधाम यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आता है। वर्तमान में चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश जाना होता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद ऋषिकेश शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में भक्तों को बिना वजह के जाम में नहीं फंसना होगा। इससे यात्रा आसान और सुगम हो जाएगी।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से ऋषिकेश जाना हो जाएगा सरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर वासियों को Char Dham Yatra में शामिल होने के लिए मौजूदा वक्त से कम समय लगेगा। Delhi Dehradun Expressway खुलने के बाद दिल्ली से ऋषिकेश तक का सफर आसान हो जाएगा। अभी दिल्ली से ऋषिकेश जाने में 4 से 5 घंटे का टाइम लगता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के स्टार्ट होने के बाद यह वक्त कम होकर 3 घंटे के आसपास रह जाएगा। वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने में भी मदद मिलेगी। इससे श्रद्धालुओं के टाइम की बचत के साथ सफर आरामदायक होने की संभावना है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने को लेकर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

Exit mobile version