गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंध्यान दें! राजधानी में इस तारीख को लगेगी Delhi Lok Adalat, सस्ते...

ध्यान दें! राजधानी में इस तारीख को लगेगी Delhi Lok Adalat, सस्ते में अपने चालान का ऐसे करें निपटारा; इन बातों को ना करें इग्नोर; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Delhi Lok Adalat: अगर आपका भी चालान कई महीनों से बकाया है और दिल्ली में रहते है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल 13 सितंबर को दिल्ली के कई कोर्ट में Delhi Lok Adalat लगने जा रही है। जहां चालक अपने चालान को कम करके जमा करवा सकते है। बता दें कि लोक अदालत की चालान प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो चुकी है। चलिए आपको बताते है कि इसमे कैसे अप्लाई किया जा सकता है।

13 सितंबर को लगेगी Delhi Lok Adalat

बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “लंबित भुगतान योग्य यातायात चालान/नोटिस के भुगतान के लिए 13 सितम्बर, 2025 (शनिवार) को दिल्ली के सभी न्यायालय परिसरों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।

लंबित चालानों/नोटिसों के भुगतान हेतु इस अवसर का लाभ उठाएं”।

इन बैंकों में लगेगी लोक अदालत

अनुसार राष्ट्रीय लोक दिनांक 13 सितंबर 2025 को दिल्ली के 7 कोर्ट परिसर में लगेगी। जिसमे पटियाला हाउस, कड़कड़डूमा, तीस हजारी, साकेत, रोहिणी, द्वारा और राउज एवेन्यू कोर्ट शामिल है। इसके साथ ही नोटिस चालान डाउनलोड करने और प्रिंटआउट लेने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर लॉग इन करें।

https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat या फिर क्यूआर कोड स्कैन कर सकते है। यह लिंक 8.09.2025 को सुबह 10:00 बजे से सक्रिय होगा और चालना/ नोटिस की सीमा 1,80,000 समाप्त होने तक उपलब्ध रहेगा। प्रतिदिन अधिकतम 60000 चालान/नोटिस डाउनलोड किए जाएंगे।

Latest stories