Home ख़ास खबरें Delhi Metro: दीपाली चौक एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनते ही रेड,येलो और पिंक...

Delhi Metro: दीपाली चौक एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनते ही रेड,येलो और पिंक लाइन जाने वाले यात्रियों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत, जानें कब खुलेगा?

Delhi Metro: दीपाली चौक से मजिस पार्क को कनेक्ट करने वाले एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है। इसे 2025 के अंत तक खोला जा सकता है। इसके बनते ही यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है।

Delhi Metro
Delhi Metro: Picture Credit: Google

Delhi Metro: दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि बहुत जल्द दीपाली चौक एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनने वाला है। ये एलिवेटेड कॉरिडोर सीधे मजिस पार्क को जोड़ेगा। इस दौरान 6 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। जिसके बनने से रेड, येलो और पिंक लाइन जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। ये काम दिल्ली मेट्रो की तरफ से जनकपुरी पश्चिम और आरके आश्रम मेट्रो से होते हुए चल रहा है। 9 किलोमीटर बनने वाले इस रूट में 6 स्टेशन बनाए गए हैं।

दीपाली चौक से मजिस पार्क को जोड़ने वाला एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर

खबरों की मानें तो, दीपाली चौक एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर से बनने वाले इस कोरिडोर में उत्तर पीतमपुरा, हैदरपुर मोड़, प्रशांत विहार, भलस्वा और मजलिस पार्क जैसे स्टेशन पड़ेंगे। पहले यात्रियों को कवेक्टिविटी के लिए लॉन्ग रुट लेना पड़ता था। जिसकी वजह से उनके पैसे और टाइम खराब होता था। कई बार उन्हें ट्रैफिक में भी फंसना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को जाम के साथ-साथ रुट में आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। इस एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन इस साल के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में हो सकता है। जिन भी यात्रियों को दीवाली चौक से मजलिस पार्क जाना होगा। उन्हें तीन जगह इंटरचेंज जैसे- पीतमपुरा, हैदरपुर बादली मोड़ और मजलिस पार्क करना पड़ेगा। आपको जानकार हैरानी होगी कि, दीवाली चौक से मजलिस पार्क तक बनने वाला ये कॉरिडोर दिल्ला का सबसे ऊंचा कॉरिडोर बताया जा रहा है। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली -एनसीआर से जुड़ना आसान हो जाएगा।

Delhi Metro का किन लोगों को मिलेगा फायदा?

दीपाली चौक से मजलिस पार्क तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनते ही सबसे बड़ा फायदा रिठाला-नया बस अड्डा गाजियाबाद, समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी गुरुग्राम और मजलिस पार्क-शिव विहार को होगा। क्योंकि ये इन्हीं को ही जोड़ रहा है। इन सभी रुट की कनेक्टिविटी बढ़ने से दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ा फायदा होगा।

Exit mobile version