सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Metro Fare Hike: महंगी हुई दिल्ली की लाइफलाइन, किराए के नए...

Delhi Metro Fare Hike: महंगी हुई दिल्ली की लाइफलाइन, किराए के नए स्लैब से बिगड़ सकता है आपका बजट; एयरपोर्ट मेट्रो के लिए चुकानी होगी इतनी रकम

Date:

Related stories

Delhi Metro Fare Hike: अगर आप रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। दिल्ली मेट्रो का नया फैसला 25 अगस्त यानी सोमवार से लागू माना जाएगा। ऐसे में दिल्ली की लाइफलाइन के नाम से मशहूर दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब यात्रियों को अधिक किराया अदा करना होगा। डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार की सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की जानकारी लोगों के साथ शेयर की है।

Delhi Metro Fare Hike: यात्रियों को चुकानी होगी अब इतनी रकम

नई एक्स पोस्ट में डीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की गई है। अब यात्रियों को दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक अधिकतम किराया अधिक चुकाना होगा। वहीं, दिल्ली मेट्रो की ऑरेंज लाइन यानी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की जानकारी

अगर आप रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो आपको Delhi Metro Fare Hike के बारे में जानना चाहिए।

  • डीएमआरसी के मुताबिक, किराए की नई स्लैब के आधार पर अब यात्रियों को 2 किलोमीटर की दूरी के लिए 11 रुपये चुकाने होंगे। जबकि पहले 10 रुपये लगते थे।
  • 2 से 5 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब 21 रुपये देने होंगे। पहले 20 रुपये लगते थे।
    5 से 12 किलोमीटर की दूरी तक के लिए अब 32 रुपये चुकाने होंगे। पहले 30 रुपये लगते थे।
    12 से 21 किलोमीटर की यात्रा तक के लिए अब 43 रुपये देने होंगे। पहले 40 रुपये लगते थे।
    21 से 32 किलोमीटर की दूरी तक के लिए अब 54 रुपये लगेंगे। पहले 50 रुपये लगते थे।
    32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 64 रुपये लगेंगे। पहले 60 रुपये चुकाने होते थे।

डीएमआरसी ने बताया है कि राष्ट्रीय अवकाश और रविवार वाले दिन भी अब नई स्लैब के तहत किराया चुकाना होगा। दिल्ली मेट्रो का किराए में बढ़ोतरी का फैसला रोजाना मेट्रो से सफर करने वालों की जेब पर अधिक बोझ डाल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories