Delhi NCR Rain Alert: देशभर में Janmashtami की धूम के बीच दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ गुरुवार की शुरुआत हुई। दिल्ली के अलावा आसपास के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। ऐसे में जन्माष्टमी से पहले लोगों को बारिश से भीगना पड़ा। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर लोगों को तेज बारिश की वजह से जलभराव की समस्या का सामना पड़ा। उधर, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट साझा की है। अगर आप गुरुवार को कही बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आईएमडी की दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी पर गौर कर लीजिए।
Delhi NCR Rain Alert: आईएमडी ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में पहले गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। मगर आज सुबह मौसम पैनल ने दिनभर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। साथ ही बीच-बीच में बारिश की बौछारें पड़ती रहेंगी। ऐसे में अगर आप गुरुवार को बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले मौसम की जानकारी जरूर रखें। वरना आपको दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी के बीच कई जगह हुआ जलजमाव
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के बाद सुब्रतो पार्क इलाके में आउटर रिंग रोड पर जलभराव देखा गया। वहीं, सुबह-सुबह भारी बारिश से गुरुग्राम के बसई रोड के अलावा कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से जलभराव की जानकारी सामने आ रही है।
जानें Independence Day 2025 पर कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की आशंका है। हालांकि, शुक्रवार को लेकर अभी तक मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।