सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi NCR Weather Update: राजधानी, Noida, Ghaziabad और Gurugram में बारिश के...

Delhi NCR Weather Update: राजधानी, Noida, Ghaziabad और Gurugram में बारिश के अलर्ट से सहमे लोग, यमुना के रौद्र रूप से घबराए लोग; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

तपती गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बूंदा-बांदी के आसार, किसानों को भी होगा फायदा; चेक करें IMD की ताजा रिपोर्ट

Punjab-Haryana Weather Update: उत्तर भारत के दो प्रमुख कृषि प्रधान राज्य हरियाणा व पंजाब में इन दिनों धान की बुआई शुरू होने वाली है। हालाकि इस बीच भीषण गर्मी का दौर भी जारी है और लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Delhi NCR Weather Update: पहाड़ों के बाद अब मैदानी इलाकों में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है। पंजाब में बाढ़ से स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है, वहीं अब दिल्ली में यमुना नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बहर रही है, जिसके कारण राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार की तरफ से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बीती रात गुरूग्राम में हुई मूसलाधार बारिश के कारण करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। आज के Delhi NCR Weather Update की बात करें तो आईएमडी ने आज के लिए भी दिल्ली, Noida, Ghaziabad और Gurugram में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली, Noida, Ghaziabad और Gurugram में भारी बारिश का अलर्ट

बीती रात दिल्ली, गुरूग्राम में हो रही लगातार बारिश के कारण जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। गुरूग्राम में तो प्रशासन ने स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिया गया है। पूर्वानुमान के मद्देनजर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की सलाह दी और निजी कार्यालयों को निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों को मंगलवार को घर से काम करने की अनुमति दें। वहीं भारी बारिश का आलम यह था कि गुरूग्राम-जयपुर एक्सप्रेसवे पर 20 किलोमीटर लंब जाम लग गया, लोग घंटों जाम में फंसे रहे है। स्थिति इतनी भयावह थी की गुरूग्राम के पॉश इलाकों में भी पानी भर गया। वहीं आज के लिए भी मौसम विभाग ने दिल्ली, Noida, Ghaziabad और Gurugram में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

यमुना के रौद्र रूप से घबराए लोग – Delhi NCR Weather Update

दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने कारण निचली इलाकों में रहने वाले लोग सहमे हुए है। हालांकि दिल्ली सरकार ने बाढ़ को लेकर पूरी तैयारी होने का का दावा किया है। लगातार बढ़ रहे रहे जलस्तर के कारण कई निचले इलाकों में रह रहे परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। कई घरों और दुकानों में पानी घुसने की आशंका बनी हुई है। अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। साथ ही कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories