Home ऑटो Delhi New EV Policy: प्रदूषण से निजात ही नहीं, 20000 लोगों को...

Delhi New EV Policy: प्रदूषण से निजात ही नहीं, 20000 लोगों को रोजगार देगी दिल्ली की नई ईव पॉलिसी, जानें क्या है CM Rekha Gupta का नया प्लान?

Delhi New EV Policy: दिल्ली सरकार जल्द Delhi New EV Policy लाने वाली है, जिसका मकसद राजधानी में 2027 तक 93 प्रतिशत ईवी पैठ बनाना है।

Delhi New EV Policy
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi New EV Policy: दिल्ली की नई सीएम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, इसी बीच CM Rekha Gupta जल्द Delhi New EV Policy को लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि इससे 20000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बाते चलें कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार नई ईवी पॉलिसी लागू करने का प्लान बना रही है, इसमे कई तरह के छूट दिए जाएंगे, खासकर महिलाओं के लिए, चलिए आपको बताते है, इसी पॉलिसी से जुड़ी सभी अहम बातें।

CM Rekha Gupta जल्द Delhi New EV Policy का कर सकती है ऐलान

दिल्ली CM Rekha Gupta राजधानी का कायाकल्प करने में लगी हुई है, वह लगातार कड़े फैसले ले रही है, इसी बीच दिल्ली सरकार जल्द Delhi New EV Policy लाने वाली है, जिसका मकसद राजधानी में 2027 तक 93 प्रतिशत ईवी पैठ बनाना है। इसके अलावा नई नीति लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़ी 20000 से अधिक नौकरियां मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक Delhi New EV Policy लागू होने के बाद पहले 10000 दोपहिया वाहन महिला खरीदारों को 36000 रुपये की सब्सिडी देने का प्रस्ताव है, हालांकि इसके लिए उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

दिल्ली नई ईवी पॉलिसी से दिल्लीवासियों को कैसे फायदा पहुंचेगा?

मालूम हो कि दिल्ली में अभी भी प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है, इसी को देखते हुए CM Rekha Gupta और उनके मंत्री प्रदूषण कम करने को लेकर लगातार लगे हुए है, माना जा रहा है कि दिल्ली न्यू ईवी पॉलिसी लागू होने के बाद प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है क्योंकि लोग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे तो इससे प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रदूष को कम करने के लिए लगाताार प्रया जारी है।

Exit mobile version