Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर पानी की किल्लत होने वाली जिसे लेकर जल बोर्ड ने पहले ही दिल्ली के लोगों को जानकारी दे दी है, जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई थी। एक बार साउथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4 और 5 मार्च को पानी नहीं आएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इस वजह से पानी की सप्लाई रहेगी ठप – Delhi News
प्रतिष्ठित अखबार नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 4 और 5 मार्च को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में गर्मियों की शुरूआत होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है, हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि साउथ दिल्ली में जिस टैंक से पानी की सप्लाई की जाती है, उसी के एनुअल मेंटिनेंस की सफाई के लिए यह फैसला लिया गया है। जिसकी वजह से इन दो दिनों तक कई इलाकों में पानी नहीं आएगा।
इन इलाकों में नहीं आएगा एक बूंद भी पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार साउथ दिल्ली के कई इलाकों में 4 और 5 मार्च को पानी नहीं आएगा। जिसमे पॉश इलाका वसंत कुंज, छत्तरपुर, जसोला, नेहरू कैंप, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, लक्ष्मीनगर, मालवीय नगर, खानपुर समेत कई इलाकों में अंडरग्राउंड वाटर टैंक से पानी की सप्लाई होती है, जिसकी सफाई के लिए 4 और 5 मार्च निर्धारित किया गया है। वहीं अगर 5 मार्च की बात करें तो बदरपुर, तुगलकाबाद, चिराग दिल्ली, यमुना विहार, द्वारका, एमबी रोड, मंगलापुरी, शास्त्री पार्क समेत कई इलाकों में पानी नहीं आएगा।
दिल्लीवासी पहले से ही कर ले जरूरी इंतजाम – Delhi News
चूंकि जल बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी जानकारी पहले से ही दे दी हो तो दिल्लीवासियों को कुछ जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही पानी की टंकी फुल कर ले, वहीं जिस दिन पानी नहीं आएगा, उस दिन पानी का उपयोग कम करें, इसके अलावा पानी का टैंकर भी एक विकल्प हो सकता है (Delhi News)।