गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: स्टॉक मार्केट में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर...

Delhi News: स्टॉक मार्केट में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर चला पुलिस का डंडा, 9 आरोपी गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Delhi News: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने मानव जीवन को बेहद आसान बना दिया है। तकनीक का इस्तेमाल कर यूजर्स अब पल भर में पैसों की लेन-देन कर लेते हैं। हालाकि पैसों के ट्रांजैक्शन की ये सुविधा कभी-कभी लोगों पर भारी पड़ जाती है और वे सोशल मीडिया पर ठगों की ट्रैप में आकर अपने पैसों का नुकसान करा बैठते हैं।

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट व इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ऐसे ही एक ठग गिरोह का खुलासा किया है जिन्होंने स्टॉक मार्केट में बनाई अपनी फर्जी कंपनियों के खातों में लोगों से पैसे जमा करा कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

फ्रॉड करने वाले पर चला पुलिस का डंडा

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट ने एक संयुक्त ऑपरेशन के जरिए फ्रॉड करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है।

प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह द्वारा प्रमुख रुप से स्टॉक मार्केट में खुद फर्जी कंपनियों को बनाकर लोगों से खातों में पैसे जमा कराए जा रहे थे। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस ठगी गिरोह ने लोगों को ट्रैप में फंसाकर अब तक 2.4 करोड़ रुपये जमा करा लिए थे।

प्रशासन की इस कार्रवाई को धोखाधड़ी रोकने के मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है।

सिम कार्ड व एटीएम कार्ड की बरामदगी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने स्टॉक मार्केट में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ भारी मात्रा में सिम कार्ड, एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन की बरामदगी भी की है। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में कुल 250 सिम कार्ड, 84 मोबाइल फोन और 28 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं जिनका इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories