Delhi Pollution: दिल्ली की सुबह शनिवार को एक बार फिर जहरीली रही। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 355 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी में लगभग 2 दिन पहले ही ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाया गया है। ऐसे में लोगों को फिर से दमघोंटू हवा में सांस लेनी पड़ रही है।
Delhi Pollution से इन इलाकों की बिगड़ी गई हवा
सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वजीरपुर में 397, अशोक विहार में 392, मंदिर मार्ग में 270, चांदनी चौक में 382, आईटीओ में 379, मुंडका में 375, बुराड़ी में 347, ओखला में 375, पटपड़गंज में 375, सोनिया विहार में 370, पंजाबी बाग में 361, आरके पुरम में 363, द्वारका में 362 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को हल्की हवा की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई थी। ऐसे में गत 2 दिनों में जो प्रदूषण में कमी दिखी थी, वो शुक्रवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।
प्रदूषण के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा दिल्ली के लोगों की परेशानी
वहीं, राजधानी में प्रदूषण के साथ घने कोहरे ने भी काफी परेशानी खड़ी की। घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं, कई ट्रेनें लेट चल रही हैं और यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम दिख रही।
उधर, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले हफ्ते में घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। 2026 की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ होने की उम्मीद है।
ठंड से बचकर रहें बच्चें और बुजुर्ग
मौसम विभाग के मुताबिक, “जैसे-जैसे हवा की गति थोड़ी कम होगी, वीकेंड में कोहरे की तीव्रता बढ़ सकती है। अब दो लगातार पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाले हैं। पहले का असर पहले ही शुरू हो चुका है, जिससे हवा की गति कम हो गई है और दूसरे का असर 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक होने की उम्मीद है। हमें इंडो-गैंगेटिक मैदानों में घना से बहुत घना कोहरा वापस देखने को मिल सकता है।” इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए कहा गया है।






