Delhi Pollution: साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है और दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण भी ऊपर-नीचे हो रहा है। रविवार की सुबह राजधानीवासियों के लिए एक बार फिर दमघोंटू रही। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को करीब 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 391 रिकॉर्ड किया गया। यह बहुत खराब कैटेगरी में आता है और गंभीर श्रेणी के काफी समीप भी है। कई क्षेत्रों में 400 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया।
Delhi Pollution का कहर इन इलाकों पर रहा सबसे ज्यादा
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के कुल 40 एक्टिव पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 39 में से कुल 20 स्टेशनों में हवा की क्वालिटी बहुत खराब रिकॉर्ड की गई। दिल्ली के आनंद विहार में 445, चांदनी चौक में 415, जहांगीरपुरी में 430, शादीपुर में 443, आईटीओ में 403, वजीरपुर में 443, पटपड़गंज में 425, नेहरू नगर में 433, मुंडका में 413 और आईजीआई एयरपोर्ट पर 320 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के इलाकों की बात करें, तो गाजियाबाद में 394, नोएडा में 414, गुरुग्राम में 355 और फरीदाबाद में 410 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने लिए अहम फैसले
वहीं, राजधानी में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ खास कदम उठाए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, “GRAP-4 के 2 रिस्ट्रिक्शन्स को परमानेंट कर दिया गया है। एक कहीं पर भी बिना PUC सर्टिफिकेट के फ्यूल नहीं मिलेगा और यह अगले ऑर्डर तक जारी रहेगा। दूसरा, अगर कभी GRAP-4 लगाने की स्थिति आती है, तो भारत स्टेज-6 से कम की दिल्ली से बाहर की गाड़ियों पर बैन रहेगा। साथ ही, अभी तक 27 ऐसे पोल्यूशन सेंटर्स, जिनमें खामियां पाई गई थीं, उन्हें परमानेंटली ब्लैकलिस्ट किया गया है।”
मालूम हो कि दिल्ली में बीते बुधवार को ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज-4 को हटा दिया गया था। मगर अभी भी स्टेज एक से तीन लागू हैं। हालांकि, दिल्ली की हवा एक बार फिर बिगड़ रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
खराब हवा और घने कोहरे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 9 बजे एडवाइजरी जारी करके कहा, ‘फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। इसने यात्रियों को लेटेस्ट अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करने या एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की भी सलाह दी।’
आगे कहा, ‘एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहतर होने के कारण फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारा ऑन-ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद करने और जरूरी सहायता देने के लिए सभी टर्मिनलों पर मौजूद है।’






