बुधवार, जनवरी 14, 2026
होमख़ास खबरेंDelhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे और सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, पॉल्यूशन...

Delhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे और सर्दी ने बढ़ाई परेशानी, पॉल्यूशन का स्तर बहुत खराब; सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाएं ये जरूरी कदम

Date:

Related stories

Delhi Pollution: जनवरी आधा निकलने वाला है, मगर प्रदूषण अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। बुधवार की सुबह राजधानी में एक बार फिर बहुत ज्यादा घना कोहरा देखने को मिला। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 14 जनवरी को दिल्ली में औसत एक्यूआई 360 दर्ज किया गया। साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता 400 के करीब रिकॉर्ड की गई। ऐसे में दिल्लीवासियों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है, तो दूसरी ओर, ठिठुरन वाली सर्दी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Delhi Pollution और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया। शहर में ठंडी हवाओं का दौर जारी है। साथ ही घना कोहरा भी दिक्कतें पैदा कर रहा है। आईएमडी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से राजधानी में बेहद ज्यादा सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में लोगों के हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं। मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले 3 से 4 दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है। साथ ही मिनिमन पारा भी 3 से 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने उठाएं कई कदम

वहीं, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार लगातार बढ़ते पॉल्यूशन को नियंत्रित करने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया, ‘दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने और न सिर्फ आज के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी साफ़ हवा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।’

कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए कई अहम निर्णय लिए थे। दिल्ली सरकार ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना, चार्जिंग स्टेशन में इजाफा और स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था करना। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कठोर एक्शन। इंडस्ट्रियल प्रदूषण को नियंत्रित करना। राजधानी में 3300 किलोमीटर की सड़कों को फिर से रिपेयर करना। साथ ही शहर के सभी कूड़ा घर, ओखला, गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइट को धीरे-धीरे समाप्त करना।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories