शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Pollution: 'धीरे-धीरे पूरे देश में लोगों की जान ले..' वायु प्रदूषण...

Delhi Pollution: ‘धीरे-धीरे पूरे देश में लोगों की जान ले..’ वायु प्रदूषण पर एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का चौंकाने वाले खुलासा; इन बातों का रखें खास ख्याल

Date:

Related stories

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। कई जगहों पर तो एक्यूआई 400 से पार पहुंच चुका है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच एम्स के पूर्व निदेशक ने ऐसा खुलासा किया है, जिसने लोगों की नींद उड़ा के रख दी है। दरअसल रणदीप गुलेरिया ने प्रदूषण को एक साइलेंट किलर बताया है। जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

वायु प्रदूषण पर एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का बड़ा खुलासा

इंडिया टुडे से बात करते हुए एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि “वायु प्रदूषण, खासकर पीएम 2.5 जैसे सूक्ष्म कण और 0.1 माइक्रोन से छोटे अतिसूक्ष्म कण, न केवल फेफड़ों तक पहुँचते हैं, बल्कि रक्तप्रवाह में भी पहुँच सकते हैं और शरीर के सभी भागों में पहुँच सकते हैं। ये रक्त वाहिकाओं में सूजन और संकुचन पैदा करते हैं, जिससे दिल के दौरे, स्ट्रोक और यहाँ तक कि मनोभ्रंश होने की संभावना बढ़ जाती है।

विभिन्न संगठन, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी शामिल हैं, अब वायु प्रदूषण को हृदयाघात, हृदयाघात, स्ट्रोक और यहां तक ​​कि कैंसर के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक मानते हैं।”। प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे है। बता दें कि इस वीडियो को इंडिया टुडे के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

बाहर निकलते समय बरतें ये सावधानियां – Delhi Pollution

काम के सिलसिले में प्रतिदिन लाखों का संख्या में दिल्लीवासी अपने घर से बाहर निकलते है। लेकिन दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण डॉक्टरों ने चेतावनी जारी कर दी है, और बाहर निकलते वक्त कुछ सावधानियां बरतनें की बात कह रहे है। बाहर निकलते वक्त माक्स का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। साथ ही बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं वेबजह घर से बाहर ना निकले। गुड और विटामिन सी से युक्त चीजों का सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। बता दें कि नई दिल्ली में एक्यूआई 186 है, तो आनंद बिहार में 178 है। इसके अलावा दिल्ली कैंट में एक्यूआई 189 दर्ज की गई है।

Latest stories