Delhi Pollution: 26 जनवरी के बाद दिल्ली में आमतौर पर सर्दी का दौर खत्म हो जाता है। मगर अभी सर्दी का सितम जारी है, क्योंकि बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसे में दिल्लीवासियों को अगले 2 से 3 दिनों तक सावधान रहने की जरूरत है। आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है, साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान प्रदूषण का स्तर काफी खराब दर्ज किया गया है।
Delhi Pollution का खतरनाक स्तर अभी भी कायम
सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 294 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के कई क्षेत्रों में एक्यूआई का लेवल 300 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इससे पहले शनिवार और रविवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया गया। ऐसे में लगभग 3 महीने बाद दिल्ली के लोगों ने साफ हवा में सांस ली। साथ ही थोड़ी सी धूप भी देखने को मिली।
दिल्ली प्रदूषण के साथ बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। इसका असर राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, मंगलवार के बाद लगभग एक हफ्ता बारिश की कोई संभावना नहीं है। मगर बीच-बीच में कुछ बूंदा-बांदी होने की उम्मीद है। इसके बाद फिर फरवरी के शुरुआती दिनों में बारिश की बोछारे पड़ सकती हैं।
एक तरफ, दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खराब कैटेगरी में बना हुआ है। मगर दूसरी तरफ, बारिश की स्थिति छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इस मौसम में बच्चों को कई तरह की मौसमी बीमारियां होने की आशंका रहती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कोशिश करें कि ऐसे मौसम में छोटे बच्चों को बाहर लेकर जाने से पहले गर्म कपड़ों से ढकें। ताकि बारिश और प्रदूषण उन्हें प्रभावित न करें।





