---Advertisement---

Delhi Pollution: अब लीजिए खुली हवा में सांस, मगर रहना होगा सावधान, क्या गणतंत्र दिवस पर फिर जहरीली होगी दिल्ली की आबोहवा? जानें अनुमान

Delhi Pollution: रविवार को दिल्ली के लोगों ने लगभग 3 महीने बाद साफ हवा में सांस ली। एक्यूआई का स्तर 200 से कम दर्ज किया गया। ऐसे में आने वाले दिनों में साफ हवा की सौगात मिल सकती है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 11:01 पूर्वाह्न

Delhi Pollution
Follow Us
---Advertisement---

Delhi Pollution: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है, जी हां, कई महीनों बाद साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला है। बीते शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली प्रदूषण को साफ कर दिया। ऐसे में महीनों में सफेद धुएं में सांस लेने को मजबूर लोगों को रविवार को बड़ी राहत मिली। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को राजधानी का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 151 दर्ज किया गया। यह पॉल्यूशन की मध्यम श्रेणी में आता है, जोकि गंभीर कैटेगरी से काफी बढ़िया है।

Delhi Pollution से लोगों को मिली बड़ी राहत

सीपीसीबी के मुतापबिक, रविवार को दिल्ली के करीबी क्षेत्रों यानी एनसीआर में भी थोड़ी साफ हवा देखने को मिली। नोएडा में एक्यूआई 184, ग्रेटर नोएडा में 170, गाजियाबाद में 203 और गुरुग्राम में 225 रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को दिल्ली की हवा में सुधार देखा गया था। ऐसे में सीएक्यूएम यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत स्टेज-3 की पाबंदियों को हटा दिया गया।

राजधानी में शनिवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। ऐसा लगभग 100 से अधिक दिनों बाद हुआ। ‘सेंटर फोर रिसर्च ऑन इनर्जी एंव क्लीन एयर यानी सीआरईए के अनुसार, दिल्ली में आखिरी बार 13 अक्तूबर 2025 को’मध्यम’ वायु गुणवत्ता दर्ज हुई थी। उस समय एक्यूआई 189 रिकॉर्ड हुआ था। इसके बाद पॉल्यूशन का स्तर लगातार गंभीर कैटेगरी में बना रहा। हालांकि, ग्रैप-2 के तहत सभी नियमों का पालन करना होगा।

दिल्ली प्रदूषण की स्थिति में आ सकता है सुधार

उधर, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान शहर में प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्का या मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिल सकता है। आईएमडी की मानें, तो दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण ठंड की लहर वापस आ गई है। यह लगभग जनवरी के अंतिम दिनों तक बनी रह सकती है।

 

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

India-EU FTA Deal

जनवरी 25, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 25, 2026

Mouni Roy

जनवरी 25, 2026

ICC T20 World Cup 2026

जनवरी 25, 2026

Chanchal Chandra Bhowmik

जनवरी 25, 2026

Punjab News

जनवरी 24, 2026