Delhi: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को मानसून से पहले राजधानी को जलभराव से बचाने के लिए विभागीय आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उनको जल्द से जल्द नालों, सीवरों की सफाई का काम पूरा करने के दिशा-निर्देश दे दिए। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग को लेकर साप्ताहिक रिपार्ट भी देने को कहा है ताकि निर्धारित समय सीमा में सफाई का काम पूरा हो जाए और वारिश के दौरान दिल्ली की जनता को कोई असुविधा न होने पाए।
जानें क्या है सफाई की पूरी योजना
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी मार्लेना ने समीक्षा बैठक में कहा कि पूरी दिल्ली में जलभराव की समस्या के विभिन्न जगहों में 165 स्पॉट और 5 हॉट स्पॉट चिन्हिंत किए गए हैं। विभाग इन जगहों की समस्याओं से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होनें जकीरा नगर, न्यू रोहतक रोड फ्लाईओवर के नीचे, लोनी रोड गोल चक्कर, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन और कराला कंझावला रोड के पास हॉट स्पाट चिंहित किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा इन स्थानों पर जल भराव की समस्या रोकने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें 128 नए पंप हाउसों को बढ़ाकर 700 कर दिया है। जिसमें 11 पंप हाउस पूरी तरह ऑटोमेटिक हैं जो एक निश्चित समय पर जल स्तर के बढ़ने के साथ ही स्वतः चालू हो जाते हैं। और जल निकासी का अपना काम शुरू कर देते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Firing in Delhi Court: साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग, Suspended वकील ने चलाई गोलियां…2 घायल
31 मई की डेडलाइन पर कार्य
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राजधानी को जल भराव से मुक्त करने की दिशा में काम शुरू कर चुके हैं। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के नालों की गराद निकालने का प्रथम चरण का काम प्रगति पर है। जिसे कि 31 मई तक पूरा किया जाना है। इसके लिए जगह-जगह कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जो मानसून में दिन-रात 24 घंटे जल जमाव पर निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा, जिस पर लोग तत्काल अपने क्षेत्र में हो रहे जल भराव की सूचना विभाग को दे सकेगा।
इसे भी पढ़ेंः MP Politics: Digvijay Singh का Scindia पर हमला, बोले-‘ क्या अपनी ही सरकार के खिलाफ अब