Home ख़ास खबरें Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी...

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी के विभिन्न हिस्सों में स्थित कई स्कूलों को आज फिर एक बार धमकी भरे मेल मिले है। childrenofallah@outlook.com मेल आईडी से भेजे धमकी भरे संदेश में कई बातों का जिक्र किया गया है जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।

0
Delhi Schools Bomb Threat
सांकेतिक तस्वीर

Delhi Schools Bomb Threat: “जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।” इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है। दरअसल, राजधानी के विभिन्न स्कूलों में स्थित कई स्कूलों को आज फिर बम से उड़ाने का धमकी (Delhi Schools Bomb Threat) भरे संदेश मिला हैं। धमकी देने वालों ने मेल में लिखा कि “शनिवार को जब छात्र इमारतों (स्कूल) में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा। हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है।” इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल मिलने के बाद अग्निशमन विभाग और बम स्क्वाड टीमों को मौके पर तैनात किया गया है।

Delhi Schools Bomb Threat में क्या-क्या लिखा गया?

राजधानी दिल्ली में स्थित कई स्कूलों को आज 14 दिसंबर शनिवार को धमकी भरा मेल मिला। जानकारी के मुताबिक मेल में लिखा गया कि “हमें रोकने की आपकी कोशिश काम नहीं करेगी। पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की इजाजत दी है। जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा। हमारे बम जैकेटों को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है। हमारे बच्चे अपना काम पूरा करेंगे।” दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूलों को धमकी भरा मेल childrenofallah@outlook.com मेल आईडी से भेजा गया है। इस पूरे मामले में गहन तहकीकात की जा रही है।

दिल्ली में स्कूलों को लगातार मिल रही धमकी!

ध्यान देने योग्य बात है कि दिल्ली में स्थित विभिन्न स्कूलों को लगातार धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। बीते दिन शुक्रवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसकी जानकारी साउथ इस्ट दिल्ली के डेप्यूटी कमिश्नर रवि कुमार सिंह ने दी थी। 9 दिसंबर को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले के गहन जांच की शुरुआत कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version