Home ख़ास खबरें Delhi Schools Bomb Threats: हफ्ते में दूसरी बार, दिल्ली के 50 से...

Delhi Schools Bomb Threats: हफ्ते में दूसरी बार, दिल्ली के 50 से अधिक स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; आखिर कब थमेगा यह संकट?

Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद जांच कर्मियों ने स्कूलों में छानबीन शुरू कर दी।

Delhi Schools Bomb Threats
Photo Credit: Google, Delhi Schools Bomb Threats

Delhi Schools Bomb Threats: बुधवार की सुबह एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों के लिए अच्छी नहीं रही। ‘ANI’ ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। इसमें नजफगढ़, मालवीय नगर समेत 50 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी भरा मैसेज मिला है। आपको बता दें कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी हफ्ते में दूसरी मिली है।

एक बार फिर ईमेल के जरिए मिला Delhi Schools Bomb Threats

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए प्राप्त हुई। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय समेत 50 से अधिक स्कूलों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूलों को धमकी भेजने वाले की पहचान ‘आतंकवादी 111’ के तौर पर हुई है। इन्होंने 25000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के हौज रानी स्थित स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता और सुरक्षाकर्मी पहुंचे और स्कूल परिसर की छानबीन शुरू कर दी।

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से पहले भी मच चुका है हड़कंप

मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली के कई नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया था। साथ ही स्कूल परिसरों की गहन जांच की थी। इस खबर के सामने आते ही पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूलों से लेने के लिए पहुंच गए थे। रिपोर्ट की मानें, तो जांच में पता चला था कि Delhi Schools Bomb Threats भेजने वाला “द टेरराइज़र्स 111 ग्रुप” था। साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में 5000 डॉलर देने की मांग भी की गई थी। वहीं, जुलाई में लगातार 3 दिनों तक दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

Exit mobile version