सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंDMRC: दिल्ली मेट्रो में रील, वीडियो बनाने वाले सावधान! DMRC ने जारी...

DMRC: दिल्ली मेट्रो में रील, वीडियो बनाने वाले सावधान! DMRC ने जारी की चेतावनी, नियम का पालन नहीं करने पर बढ़ सकती है मुसीबत; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Delhi-NCR News: अब नोएडा-ग्रेटर Noida के बीच सरपट दौड़ेगी मेट्रो! जानें नए रूट व DPR को लेकर क्या है DMRC की तैयारी

Delhi-NCR News: राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के लोगों को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच संचालित की जाने वाली मेट्रो ट्रेन को लेकर जल्द ही संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी।

Ghaziabad News: अब नोएडा-साहिबाबाद रुट पर मेट्रो संचालन की तैयारी में DMRC, 1517 करोड़ रुपये के खर्च का लगाया अनुमान

Ghaziabad News: मेट्रो एनसीआर के लिए कितना जरुरी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोज लाखों यात्री इस सुविधा का लाभ लेकर अपने गंतव्य स्थल तक बिना किसी ट्रैफिक में फंसे सुरक्षित रुप से पहुंच जाते हैं।

DMRC: आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की कई ऐसे वीडियो वायरल होती रहती है, जहां मेट्रो के अंदर रील्स बनाई जा रही है, मेकअप किया जाता है, या डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर दिखता है। कई बार डीएमआरसी की तरफ से इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए, लेकिन फिर कई वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा जाते है। इसी को देखते हुए डीएमआरसी ने एक नया दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। यानि अगर कोई मेट्रो के अंदर रील्स बनाता, डांस करता या कि अन्य प्रकार के कृत्य करता नजर आता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे ऐसे लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है।

14 सितंबर से लागू होगा DMRC का नया नियम

डीएमआरसी तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में जानकारी के मुताबिक यह नया नियम 14 सितंबर से ही लागू कर दिया गया है। डीएमआरसी के अनुसार स्टेशन या कोच के अंदर “उपद्रव पैदा करने” के नियम के तहत उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है। इसी मामले पर डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक, कॉर्पोरेट संचार, अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी की वीडियो शूटिंग के कारण दूसरे यात्रियों को परेशानी न हो। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रहा है।

नियम का पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि डीएमआरसी की तरफ से इस नए नियम लागू होने से अब मेट्रो के अंदर रील्स बनाने या डांस करने वाले पर जुर्माना के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके अलावा डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों से यह कहां गया है कि वह अपने फोन में तेज आवाज में संगीत ना बजाए, इसका मुख्य उद्देश्य मेट्रो यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनी रहे। यहीं कारम है कि डीएमआरसी की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है, ताकि मेट्रो के अंदर सफर कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

Latest stories