Fog Alert 15 Dec 2025: देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने तबाही मचा रखी है। विजिबिलिटी लो के कारण एक्सीडेंट की घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे जान माल का जबरदस्त नुकसान देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा विभाग ने कई जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान इसमें लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
अगले 24 घंटे दिल्ली, हरियाणा में घने कोहरे की चेतावनी
15 और 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, खासकर 15 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा रहेगा। इसी तरह, 15 से 19 दिसंबर के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में, 15 से 17 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश में, और 15 और 16 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरपूर्वी मध्य प्रदेश में भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में 15 से 19 दिसंबर के दौरान, हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर के दौरान, और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर को तड़के/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है।
ड्राइविंग करते वक्त इन बातों को ना करें इग्नोर – Fog Alert 15 Dec 2025
घने कोहरे के कारण जबरदस्त एक्सीडेंट देखने को मिल रहा है। जिसके कारण जानमाल का जबरदस्त नुकसान देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के दौड़ान चालकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर सड़कों पर विजिबिलिटी जीरो है, तो उस टाइम ड्राइविंग से बचना चाहिए। इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान स्पीड नियंत्रित रखना चाहिए ताकि आगे की गाड़ियों से तालमेल किया जा सके। इसके अलावा फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें।






