Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंArvind Kejriwal: 24 घंटे बिजली के बाद दिल्लीवासियों को पूरे दिन मिलेगा...

Arvind Kejriwal: 24 घंटे बिजली के बाद दिल्लीवासियों को पूरे दिन मिलेगा साफ पानी! पूर्व CM ने राजेंद्र नगर से की बड़ी शुरुआत

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। दरअसल, आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) विधानसभा से एक खास मुहिम की शुरुआत की है। AAP संयोजक ने ऐलान किया है कि आज से दिल्लीवासियों को 24 घंटे स्वच्छ पानी की सप्लाई मिलेगी। इस स्वच्छ जल का उपयोग पीने के लिए किया जा सकेगा। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद भी राजेंद्र नगर में स्थित एक घर में जाकर खुद सप्लाई (टोंटी) का पानी पीया। बता दें कि दिल्लीवासियों को पहले से 24 घंटे बिजली मिलती रही है। ऐसे में अब 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के बाद दिल्ली वासी 24 घंटे शुद्ध जल भी पा सकेंगे।

दिल्लीवासियों के लिए Arvind Kejriwal ने किया बड़ा ऐलान

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “आज से हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है। अब पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे साफ पानी मिलेगा।” बता दें कि दिल्ली में साफ पानी की सप्लाई की शुरुआत राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर में स्थित डीडीए फ्लैट्स से हुई है। अरविंद केजरीवाल ने खुद नल का पानी सभी के सामने पीया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में मैंने सभी से ये वादा किया था कि पूरी दिल्ली में कुछ सालों में 24 घंटे साफ पानी देंगे। आज हमने ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है। ध्यान देने योग्य बात है कि दिल्लीवासियों को लंबे समय से 24 घंटे बिजली मिलती रही है। ऐसे में अब वे बिजली के बाद शुद्ध जल सप्लाई का लाभ उठा सकेंगे।

महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दे चुकी है AAP सरकार!

दिल्ली सरकार ने Mahila Samman Yojana और Sanjeevani Yojana लॉन्च कर महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली सरकार महिलाओं को 1000 रुपए की राशि दे रही है। जिसे चुनाव बाद बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया गया है। वहीं संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों के लिए मुफ्त चिकित्सा का प्रावधान है। वहीं दलित वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme की घोषणा की गई है। इस खास मुहिम के तहत दिल्ली सरकार, दलित समुदाय के उन छात्रों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories