Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi में किसे बनाना चाहिए CM? 'IITian Baba' अभय सिंह ने सुझाया...

Delhi में किसे बनाना चाहिए CM? ‘IITian Baba’ अभय सिंह ने सुझाया ये चर्चित नाम; किरण बेदी का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

Date:

Related stories

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Delhi Election Result को लेकर भानुमति के कुनबे सा बिखरा विपक्ष! Congress पर फूटा नेताओं का गुस्सा, क्या फिर एकजुट हो पाएंगे दल?

Delhi Election Result: जीते कोई और, कसीदे गढ़े जाए किसी अन्य के, हारे कोई और, फजीहत हो किसी दूसरे की। ये पंक्ति फिलहाल दिल्ली के चुनावी मौसम व माहौल को चरितार्थ कर रही है।

Parvesh Verma की जीत से गदगद परिवार! क्या इशारों-इशारों में बेटी ने CM पद पर ठोंकी दावेदारी? बयान के मायने क्यों है खास?

Parvesh Verma: इशारों-इशारों में कही गई बातों का मतलब बेहद खास होता है। दिल्ली में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद उन्हीं बीतों की चर्चा है। दरअसल, प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनका पूरा परिवार खुशी से गदगद है।

Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर गुरु Avadh Ojha का दमदार अंजाद! विपक्षी को भी बना लिया प्रशंसक; देखें Video

Delhi Election Result: विपक्षी को भी अगर कोई नेता अपना फैन बना ले, तो उसकी शख्सियत कई मायने में खास हो जाती है। Avadh Ojha का नाम उन नेताओं में एक है। हाल ही में राजनीतिक पदार्पण करने वाले अवध ओझा ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के दरम्यिान बीजेपी उम्मीदवार से मुलाकात की है।

Delhi Election Result: सियासी दंगल में पिछड़े गुरु Avadh Ojha! दांव पर Alka Lamba की साख, क्या होगा परिणाम?

Delhi Election Result: शिक्षा जगत के माहिर गुरु अवध ओझा सियासी दंगल में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ नेत्री अलका लांबा की साख भी दांव पर है। दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े शुरुआती रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

IITian Baba Abhay Singh: ओशो और महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर चुके आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का एक नया तड़कता-भड़कता बयान सामने आया है। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह के एक बयान ने दिल्ली की राजनीति में तड़का लगाने का काम किया है। दरअसल, महाकुंभ 2025 में सुर्खियां बटोर रहे अभय सिंह ने दिल्ली के अगले सीएम को लेकर एक चर्चित नाम सुझाया है। IITian Baba Abhay Singh का कहना है कि नूपुर शर्मा को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बाबा अभय सिंह ने इस दौरान किरण बेदी का भी जिक्र किया है। नूपुर शर्मा और किरण बेदी के बीच एक संक्षिप्त तुलना पेश कर आईआईटीयन बाबा ने दिल्ली सीएम के लिए नाम सुझाया है।

IITian Baba Abhay Singh ने मुख्यमंत्री के लिए सुझाया नूपुर शर्मा का नाम

समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो रिपोर्ट जारी किया गया है। वीडियो में आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को बोलते सुना व देखा जा सकता है। अभय सिंह का कहना है कि “मुझे दिल्ली में लग रहा है नूपुर शर्मा को सीएम बनाना चाहिए। क्या बोलते हो तुम लोग? बढ़िया होगी न? एक नारी सीएम बनेगी, वो भी शक्ति वाली नारी, सत्य वाली नारी चीफ मिनिस्टर। जैसे पहले ये किरण बेदी को ट्राइ कर रहे थे। बट किरण बेदी से बढ़िया नूपुर शर्मा है। वो (नूपुर शर्मा) धर्म के साथ भी है। किरण बेदी तो रेशनॉलिटी और उसमें अटक गई थीं।” IITian Baba Abhay Singh द्वारा दिल्ली के अगले सीएम के लिए सुझाया गया ये नाम, चर्चा का विषय बना हुआ है।

महाकुंभ आयोजन के बीच चर्चा में आया आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का नाम

गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के बीच आईआईटीयन बाबा का नाम सुर्खियों में आया है। अभय सिंह ने कभी शिव को लेकर अपना पक्ष रखा है तो, कभी वे खुद को भगवान कृष्ण और विष्णु के अवतार बताते हैं। IITian Baba Abhay Singh को लेकर कई तरह की थियरी सोशल मीडिया पर चल रही है। Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच आईआईटी बॉम्बे का जिक्र कर बाबा अभय सिंह ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फिलहाल जूना अखाड़ा ने उनसे अपना पल्ला झाड़ लिया है। खबरों के मुताबिक, आईआईटीयन बाबा अभय सिंह महाकुंभ मेला छोड़कर भी जा चुके हैं, ताकि उनके परिजन उन तक न पहुंच पाएं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories