Saturday, March 22, 2025
HomeViral खबरMaha Kumbh Viral Video: महाकुंभ मेले में 'अरबी शेख साहब' की एंट्री!...

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ मेले में ‘अरबी शेख साहब’ की एंट्री! साधु-संतों ने एक झटके में उतारा भूत

Date:

Related stories

Maha Kumbh Viral Video: प्रयागराज की धरा ने देश-दुनिया को आईआईटीयन अभय सिंह, हर्षा रिछारिया, मोनालिसा समेत अन्य कई नामों से परिचित कराया है। इसमें एक और नाम ‘अरबी शेख साहब’ का भी जुड़ गया है। दरअसल, बीते कल एक राजस्थानी युवक ‘अरबी शेख’ की वेश-भूषा धारण कर Prayagraj पहुंच गया। युवक को देख Maha Kumbh मेला परिसर में उमड़ी भीड़ के बीच कौतूहल का एक माहौल देखने को मिला। महाकुंभ परिसर से आए इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ वायरल वीडियो में युवक को ‘अरबी शेख’ के जैसे वस्त्र धारण किए देखा जा सकता है। धार्मिक समागम में युवक की ऐसी वेश-भूषा देख स्थानीय साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते कुछ साधु-संतों ने युवक की पिटाई कर दी। Maha Kumbh Viral Video में पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है।

Maha Kumbh Viral Video प्रयागराज में ‘अरबी शेख साहब’ की एंट्री!

समाचार चैनल ‘FirstBiharJharkhand’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है।

Watch Video

महाकुंभ वायरल वीडियो में ‘अरबी शेख’ का वेश-भूषा धारण किए एक शख्स को प्रयाग मेला क्षेत्र में देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि युवक ने Instagram Reel बनाने के चक्कर में अरबी शेख का वेश-भूषा धारण कर लिया था। Maha Kumbh Viral Video में युवक को नवाबी अंदाज में अपना नाम बताते सुना जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि युवक ने Instagram Reel बनाने के लिए ‘अरबी शेख’ का परिधान धारण किया था। हालांकि, मामला देखते ही देखते बिगड़ गया और कथित रूप से ‘शेख’ साहब की पिटाई हो गई।

महाकुंभ वायरल वीडियो ‘शेख साहब’ को देख भड़क उठे साधु-संत!

तप की भूमि प्रयागराज में जहां एक ओर सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का मजमा लगा है। वहीं अरबी शेख का परिधान धारण कर मेला क्षेत्र में पहुंचे युवक की एंट्री कईयों को खटक गई। स्थानीय साधु-संत और कुछ लोगों ने इस कृत्य के लिए युवक की पिटाई भी कर दी। Maha Kumbh Viral Video में लोगों द्वारा युवक की पगड़ी उछालते और उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है। महाकुंभ वायरल वीडियो में लोग ‘मारो-मारो’ चिल्लाते भी सुने जा सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “युवक की ये वेश-भूषा सनातनियों की आस्था को ठेंस पहुंचाने का प्रयास है। ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories