मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंIndependence Day 2025 से पहले छावनी में तब्दील हुई राजधानी; Delhi Traffic...

Independence Day 2025 से पहले छावनी में तब्दील हुई राजधानी; Delhi Traffic Police ने जारी की एडवाइजरी; जानें टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल

Date:

Related stories

Independence Day 2025: भारत कल यानि 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। हर साल के इस साल भी PM Modi दिल्ली के प्राचीन लाल किले से झंडा फहराएंगे। गौरतलब है कि इसे देखते हुए पूरे दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। राजधानी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। वहीं इसे देखते हुए Delhi Traffic Police ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है, ताकि लोगों को Independence Day 2025 के दिन निकलने से किसी प्रकार की परेशानी ना हो और पहले ही पता हो कि कौन सा रास्ता बंद होंगे।

Independence Day 2025 से पहले छावनी में तब्दील हुई राजधानी

गौरतलब है कि Independence Day 2025 को देखते हुए 10 हजार से अधिक जवान और करीब 3 हजार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा सुरक्षा के लिए एन्टी ड्रोन सिस्टम- 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा,कैमरा वैन, फ्लाइंग ऑब्जेस्ट्स पर पूरी तरह बैन, ऊंची इमारतों पर स्निपर्स की तैनाती, इस बार स्वतंत्र दिवस समारोह में करीब 25000 लोग शामिल होंगे। गौरतलब है कि आज दोपहर में ही लाल किले और आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।

Delhi Traffic Police ने जारी की एडवाइजरी

सुरक्षा को देखते हुए Delhi Traffic Police ने Independence Day 2025 को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक, लाल किला और आसपास के इलाके में यातायात पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

जिसमे दिल्ली गेट से छता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से छता रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एस.पी मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौैक रोड तक, इसके अलावा रिग रोड ने नेताजी सुभाष मार्ग तक, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, राजघाट से आईएसबीटी रिंग रोड तक।

Latest stories