Kamala Pasand: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने उद्योग जगत को झकझोर कर रख दिया है। खबरों की मानें तो कमला पसंद और राजश्री पान मसाला जैसी दिग्गज कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या कर लिया है। दीप्ति चौरसिया की मौत के बाद कमल किशोर का परिवार घिर गया है। पुलिस की मानें तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें दीप्ति चौरसिया ने आपबीती साझा की है।
दीप्ति ने अपने परिजनों पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उनके स्वजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले की जांच दिल्ली की वसंत विहार पुलिस कर रही है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कमला पसंद कंपनी के मालिक को लेकर अपडेट मिल सकेगा।
क्या बढ़ेंगी Kamala Pasand कंपनी के मालिक कमल किशोर की मुश्किलें?
इस सवाल का जवाब अभी भविष्ट के गर्भ में है। दरअसल, कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया की सुसाइड के बाद उनके स्वजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। यदि ऐसी स्थिति बनी और किसी प्रकार का मामला दर्ज हुआ, तो कमला पसंद कंपनी के मालिक कमल किशोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
हालांकि, कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति के कमरे से बरामद हुई सुसाइड नोट में परिवार के किसी भी सदस्य पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है। ये कमल किशोर और उनके बेटे हरप्रीत के लिए राहत भरी बात है। हालांकि, जांच में तमाम तरह की पहलुओं का जिक्र होगा जो कमला पसंद कंपनी के मालिक के लिए परेशानी का विषय बन सकता है।
दीप्ति चौरसिया सुसाइड केस में आगे क्या?
दिल्ली की वसंत विहार पुलिस दीप्ति चौरसिया सुसाइड केस की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दीप्ति का पोस्टमॉर्टम होना है। पति हरप्रीत चौरसिया से खटपट की खबरों के बीच सुसाइड करने वाली दीप्ति चौरसिया ने परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की असल वजह पता चल सकेगा। इसके आधार पर वसंत विहार पुलिस मामले की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल सबकी नजरें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।






