सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंKanwar Yatra 2025: घर से निकलने से पहले जान लें Delhi Traffic...

Kanwar Yatra 2025: घर से निकलने से पहले जान लें Delhi Traffic Police की नई एडवाइजरी, इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Kanwar Yatra 2025: सावन का महीना चल रहा है, तो कांवड़ यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तरफ से पुख्ता तैयारी कर ली है। कांवड़ियों को सुगम मार्ग देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप अक्सर अपने वाहन से सफर करते हैं, तो एक बार ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी पर जरूर ध्यान दें। वरना आपको आने वाले कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Kanwar Yatra 2025 के लिए जारी हुई नई ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Police ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए दिल्ली की जनता को जागरुक किया है। कांवड़ यात्रा 2025 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों को कई रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सलाह देते हुए बताया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग व्यवस्था के कारण कई सड़कें 21 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से 23 जुलाई 2025 की सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगी।

कांवड़ यात्रा 2025 की वजह से प्रभावित रहेंगे ये सड़कें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, Kanwar Yatra 2025 को ध्यान में रखते हुए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी (बाएँ कैरिजवे) तक जी.टी. रोड बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्ग लेना होगा। एडवाइजरी के अनुसार, एसडीएन मार्ग से आईएसबीटी की ओर जाने वाले यातायात के लिए केशव चौक अंडरपास का उपयोग मौजपुर की ओर किया जा सकता है या श्याम चौक से स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड की ओर यू-टर्न लेकर आईएसबीटी जा सकते हैं।

  • सीलमपुर, टी-पॉइंट से यातायात के लिए, वज़ीराबाद रोड की ओर रोड नंबर 66 का उपयोग किया जा सकता है।
  • धरमपुरा टी-पॉइंट से यातायात के लिए, वज़ीराबाद रोड तक रोड नंबर 66 या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर यातायात लिया जा सकता है।
  • पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात के लिए, कैलाश नगर, गांधी नगर की ओर पुस्ता रोड का उपयोग किया जा सकता है।
  • शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से यातायात के लिए, शास्त्री पार्क से रोड नंबर 66 तक या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर जाने वाले जीटी रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर यातायात नियंत्रित किया जाएगा और आईएसबीटी के लिए वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान बरतें कुछ सावधानियां

वहीं, Kanwar Yatra 2025 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा कि लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • कृपया अपने मार्ग की योजना अनुसार बनाएं।
  • सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यातायात दिशानिर्देशों का पालन करें। साथ ही आपका सहयोग जरूरी है।

ऐसे में अगर सोमवार 21 जुलाई से लेकर बुधवार 23 जुलाई तक कही बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, तो थोड़ा सा अधिक वक्त लेकर निकलें। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई यातायात एडवाइजरी का ध्यान रखें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories