Monsoon Alert 7 Aug 2025: दिल्ली से उत्तराखंड तक मौसम का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। कुदरत के आगे सारे आधुनिक यंत्र फेल हो चुके है। पहाड़ों पर तो कुदरत का कहर इस कदरत बरस रहा है, की जगह-जगह भूस्खलन, बादल फटने का खबरें आम हो गई है। मालूम हो कि बीते दिन उत्तरकाशी में बादल फटने से एक पूरा गांव तबाह हो गया। 60 से अधिक लोग अभी भी लापता है। 5 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही है। वहीं एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 7 Aug 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Delhi-NCR में भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट जारी – Monsoon Alert 7 Aug 2025
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली सहित उसके आस-पास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में अगले 2-3 घंटों में तेज आंधी आ सकती है. आंधी की रफ्तार 60 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की हो सकती है. इसके साथ-साथ बारिश और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं अगर दिल्ली में कल के Monsoon Alert 7 Aug 2025 की बात करें तो विभाग ने चांदनी चौक, नरेला, पालम, पूसा समेत कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
Bihar में आसमानी आफत ग्रामीणों की बढ़ाएगा परेशानी
बिहार के जिलों में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से 7 अगस्त को उत्तर बिहार के 13 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बादल गरजने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 7-8 अगस्त के दौरान मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में तथा 7 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5-6 दिनों के दौरान क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 7 से 12 अगस्त तक, आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और 6 अगस्त को उत्तराखंड और 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी व्यापक रूप से भारी बारिश हो सकती है।