PM Modi: राजधानी वासियों के लिए आज बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में ‘सभी के लिए आवास’ की अपनी प्रतिबद्धता के तहत 1675 नए फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। झुग्गी-झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हजारों लोगों को आज आशियाना नसीब होगा। दोपहर करीब 12 बज कर 10 मिनट पर पीएम मोदी के स्वाभिमान अपार्टमेंट, अशोक विहार पहुंचने की संभावना है। आवासीय व्यवस्थाओं के अलावा प्रधानमंत्री Narendra Modi द्वारा कई शैक्षणिक व बुनियादी ढ़ाचों का उद्घाटन भी किया जाएगा। इसमें डब्ल्यूटीसी और जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर शामिल हैं। PM Modi राजधानी दिल्ली में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले परिवर्तनकारी शैक्षणिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। दावा किया जा रहा है कि इन तमाम विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास के बाद राजधानी की तस्वीर बदली नजर आएगी।
इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत हजारों फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे PM Modi!
पीएम मोदी आज झुग्गी-झोपड़ी वालों का सपना साकार करते हुए, इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत 1675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी। इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर के निवासियों को सुख-सुविधाएं और बेहतर वातावरण प्रदान करना है। बता दें कि PM Modi के नेतृत्व में भारत सरकार देश के हर परिवार को आवास उपलब्ध कराने हेतु पूर्णत: प्रयासरत है। इसी कड़ी में विकास परियोजनाओं को रफ्तार दी जा रही है।
दिल्लीवासियों को कई बुनियादी ढ़ाचें समर्पित करेंगे पीएम मोदी!
दिल्लीवासियों को आज केन्द्र की मोदी सरकार कई सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी कड़ी में आज लोगों को नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास टाइप- II क्वार्टर समर्पित करेंगे। जिस टाइप- II क्वार्टर का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएवा वो सरकारी कर्मचारियों के लिए होगा।
शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में PM Modi आज दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपए से अधिक की 3 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें सूरजमल विहार में इस्टर्न कैंपस और द्वारका में वेस्टर्न कैंपस शामिल है। वहीं परियोजना में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण भी शामिल है जो कि नजफगढ़ के रोशनपुरा में निर्मित किया जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के ये प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होंगे और आगामी समय में राजधानी की तस्वीर बदली नजर आएगी।