Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए ‘पुजारी-ग्रंथी’ योजना की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। यह योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। मंगलवार को मै खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करूंगा। इसके बाद “आप” के विधायक व कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उन्होंने भाजपा से अपील करते हुए कहा कि जैसे उसने महिला सम्मान व संजीवनी योजना को पुलिस भेजकर,फर्जी केस करके रोकने की कोशिश की, वैसे ही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे, बहुत पाप लगेगा। इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद रहे।
Arvind Kejriwal ने कहा मैं उन लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर रहा हूं, जिनका समाज के प्रति बहुत बड़ा योगदान होता है
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज मैं उन लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर रहा हूं, जिनका समाज के प्रति बहुत बड़ा योगदान होता है। लेकिन कभी भी समाज, पार्टी और सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। मैं आज जिस योजना का ऐलान करने जा रहा हूं, उसका नाम पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना है। इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों को और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है। हम जानते हैं कि किस तरह से एक पुजारी हमारे सुख-दुख सब में काम आता है। हमारे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो, कोई भी खुशी का मौका हो या कोई गम का मौका हो, हर वक्त पुजारी हमारे साथ होता है। हमें भगवान की पूजा कराता है। यह वह तबका है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं, हमारे रीति रिवाजों और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। लेकिन पुजारी कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाते और हम लोगों ने भी कभी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन हमने कभी भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया।
पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं इसे वेतन या तनख्वाह नहीं कहूंगा लेकिन आज इस योजना के जरिए हम पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं कि हमारी सरकार बनने पर लगभग 18 हजार रुपए महीना इनको सम्मान राशि दी जाएगी। यह देश में पहली बार हो रहा है। आज तक किसी भी पार्टी और सरकार ने ऐसा नहीं किया। जैसे दिल्ली में हमने कई काम पहली बार किए। स्कूल अच्छे किए, पहली बार किए। अस्पताल अच्छे किए, पहली बार किए। महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की, पहली बार की। ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है और मैं उम्मीद करता हूं भाजपा और कांग्रेस की राज्य सरकारें भी इससे सीखकर अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजना लागू करेंगी।
इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मैं खुद मंगलवार को इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करके आऊंगा। उसके बाद दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए, कैंडिडेट्स और कार्यकर्ता पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। मेरी भाजपा से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने पुलिस भेजकर और फर्जी केस करके ‘महिला सम्मान योजना’ को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए। उस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ और अभी भी हो रहा है। उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए। उसी तरह ये पुजारियों और ग्रंथियों की योजना को रोकने की कोशिश ना करें, बहुत पाप लगेगा। वैसे उन्होंने ऐसे-ऐसे कर्म कर रखे हैं, पाप तो उनको लगेगा ही। लेकिन इससे उनको और ज्यादा पाप लगेगा। भगवान भी नाराज होगा। एक तरह से पुजारी और ग्रंथि हमारे और भगवान के बीच में एक सेतु का काम करते हैं। हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाते हैं। तो अगर ये पुजारियों और ग्रंथियों को तंग करेंगे, उनके पास पुलिस भेजेंगे तो उनके मन से बददुआ ही निकलेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।