Red Fort Blast: बीती शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की गूंज पूरे देश को सुनाई दी है। सभी सरकारी एजेंसियां एक्शन मोड में है, लगातार छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक आई-20 चलती कार में धमाका हुआ, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई। इस ब्लास्ट में 8 लोगों के मौत की खबर है। वहीं कई लोग घायल है। घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मृतक और घायल परिजन अपने को ढूंढते हुए अस्पताल के बाहर घंटों से इंतजार कर रहे है।
अस्पताल के बाहर रोते बिलखते परिजनों ने सुनाई आपबीती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को Saurabh Shukla नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ब्लास्ट में घायल और मृतक के परिजन अस्पताल के बाहर रोते बिलखते नजर आ रहे है। एक व्यक्ति कहता है कि “मैं अपने भाई को ढूंढ रहा है, मेरे भाई की बॉडी अभी तक मिली नहीं है”। एक और व्यक्ति कहता है कि भाई की खबर मिली थी की वह अभी हॉस्पिटल में है।
यहां आकर देखा तो उसकी लाश मिली है”। इसके अलावा अभी कई ऐसे परिजन है, जो अस्पताल में ढूंढ रहे है”। हालांकि सरकार की तरफ से सारे जरूरी इंतजाम किए गए है। लगातार घायलों का इलाज किया जा रहा है, और परिजनों को जानकारी दी गई है।
Red Fort Blast के बाद पीएम मोदी की दो टूक
पीएम मोदी अपने भूटान दौरे पर है, उन्होंने इस हमले में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है।
मैं प्रभावित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जाँच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियाँ इस साज़िश की तह तक पहुँचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।” वहीं जांच एजेंसिया लगातार इस ब्लास्ट की जानकारियां इक्ट्ठा कर रही है।






