Red Fort Blast: दिल्ली धमाकों के जांच की आंच फरीदाबाद तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद में स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी की है जहां संदिग्ध उमर पढ़ता था। रेड फोर्ट ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और एहतियात के तौर पर विजिटर्स के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगले तीन दिनों यानी 13 नवंबर तक विजिटर्स लाल किला में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
पुलिस लगातार इस मामले की जांच को रफ्तार दे रही है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी आज आईबी चीफ, एनआईए, एनएसजी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आला अफसरों के साथ बैठक कर स्थिति की बारीक जानकारी ले रहे हैं। रेड फोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच टेरर एंगल से भी होने की खबर है, ताकि स्पष्ट जानकारी सामने आ सके।
दिल्ली में Red Fort Blast के बाद अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, फरीदाबाद तक पहुंची जांच की आंच
बम धमाकों की गूंज से पूरी दिल्ली दहल उठी है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुए धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आईबी, एनआईए, एनएसजी समेत अन्य तमाम एजेंसियों के आला अफसर गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले की बारीक जांच में जुटी हैं। खबरों की मानें तो रेड फोर्ट ब्लास्ट मामले में जांच की आंच फरीदाबाद तक पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस फरीदाबाद में स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची जहां संदिग्ध उमर पढ़ाई करता था। वहीं दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कुछ होटल में भी छापेमारी हुई है और 4 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई I-20 कार के मालिक सलमान की तलाश में जुटी है। जांच एजेंसियां हर एंगल से रेड फोर्ट ब्लास्ट केस की जांच कर सच्चाई का पता लगा रही हैं।
बम धमाके के बाद लाल किला में पर्यटकों की नो एंट्री!
एहतियात के तौर पर लाल किला में विजिटर्स की एंट्री अगले तीन दिनों तक के लिए बंद कर दी गई है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के निकट हुए बम धमाके के बाद स्थिति बदल गई है। जहां-तहां क्षतिग्रस्त वाहन पड़े हैं जो मामले की गंभीरता को दर्शाते हैं। इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी में उन शवों को निकाला गया जो आग की लपट में आने से बुरी तरह झुलस गए थे।
खबरों की मानें तो 11 में से 6 मृतकों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने जांच को रफ्तार देने और सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए 13 नवंबर तक लाल किला में विजिटर्स के प्रवेश को रोक दिया है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सबकी नजरें इसी पर हैं कि कब रेड फोर्ट ब्लास्ट के दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।






