Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीSeelampur Murder Case:बाउंसर से Lady Don Zikra बनने की कहानी, देखें कैसे...

Seelampur Murder Case:बाउंसर से Lady Don Zikra बनने की कहानी, देखें कैसे कुणाल से इंतकाम लेने के चक्कर में निबट गई ज़िक्रा

Date:

Related stories

MP News: इंदौर में कुत्ते को पत्थर मारने पर हुआ विवाद, दो लोगों की गोली मारकर हत्या, 7 जख्मी

MP News: हत्या की यह वारदात इंदौर के कृष्णबाग कॉलोनी में हुई। वहां कुत्ते को टहलाने के विवाद में एक शख्स ने पड़ोसियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

Us News: मां ने अपने ही बच्चों को उतारा मौत के घाट, कहा प्रभु यीशु ने ऐसा करने का दिया था निर्देश

Us News: दुनिया में ऐसी तमाम घटनाए सुनने को मिल जाती हैं जहां लोग किसी और के बच्चों को मौत के घाट उतार देते है। या फिर कभी ऐसी घटनाएं भी आ जाती हैं जब भाई-भाई एक दूसरे को मौत के घाट उतार देते हैं। इसके अतिरिक्त भी इस तरह के कई वाकये सुनने को मिल जाते हैं।

Seelampur Murder Case: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दिल्ली का सीलमपुर छाया हुआ है। यहां पर एक 17 साल के कुणाल नाम के लड़के को कुछ स्थानीय गुंडागर्दी करने वाले लोगों ने बुरी तरह से चाकूओं से गोद कर मार दिया। इस मामले में जिकरा नाम की लड़की को गिरफ्तार किया गया है। जिकरा को सीलपुर की ‘लेडी डॉन’ कहा जाता है। इसे पिस्टल का शौक तो है ही, इसके साथ ही खुलकर गुंडागर्दी भी करती है। जिकरा जितनी खूबसूरत है वो उतनी ही खतरनाक भी है। Instagram Reel बनाने का शौक रखने वाली जिकरा की गुंडी बनने की कहानी काफी हैरान करने वाली है। आज हम आपको Seelampur Murder Case का क्या है पूरा मामला? इसके बारे में बताएंगे और आरोपी लेडी डॉन जिकरा के बारे में भी जानेंगे।

Seelampur Murder Case की ये है कहानी

दो दिन पहले गुरुवार की शाम को करीब 8.30 बजे के आस-पास एक लड़के को कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

Watch Video

ये घटना जे ब्लॉक, न्यू सीलमपुर की बताई जा रही है। मृतक के पिता ने दिल्ली के सीएम और देश के प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। इस हत्या से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। आस-पास प्रदर्शन चल रहे हैं। कुणाल के पिता ओटो चालक बताए जा रहे हैं। पिता के बीमार होने के कारण कुणाल के कंधों पर ही पूरे परिवार का बोझ था।

कुणाल की हत्या का आरोप लेडी डॉन जिकरा और उसके साहिल पर लगा है। मृतक की मां का कहना है कि,जिकरा की लड़ाई लाला नाम के लड़के से चल रही थी। क्योंकि वह भी गिहारा समाज से आते हैं, इसलिए उसने उसके बेटे की हत्या कराई है। परिजनों का साफ कहना है कि, कुणाल की दुश्मनी किसी से नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाउंसर से Lady Don Zikra कैसे बनी?

जिकरा फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही Google पर जिकरा के बारे में काफी सर्च किया जा रहा है। जिकरा को लेकर कहा जा रहा है कि, वो हथियारों का शौक रखती है। सीलमपुर के आस-पास इलाके में लेडी डॉन के नाम से फेमस जिकरा का काफी खौफ है। कुछ दिन पहले ही गैर-कानूनी हथियार रखने के कारण उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खबरों की मानें तो Lady Don Zikra बनने से पहले वह गैंगेस्टर हाशिम बाबा की पत्नी की सुरक्षा में एक बाउंसर यानी की गार्ड के रुप में काम करती थी। लेकिन उसके बाद वह सीलमपुर के एक गैंगेस्टर शोएब-मस्तान से जुड़ गई। उसके बाद उसने अपना दबदबा बनान शुरु कर दिया। जिकरा को इंस्टाग्राम रील का बहुत शौक है। वो अकसर डांस करते हुए वीडियोज को पोस्ट करती रहती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories