शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंShakur Basti-Jaisalmer Express: दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए नहीं खाने पड़ेंगे...

Shakur Basti-Jaisalmer Express: दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, हरियाणा से लेकर राजस्थान के यात्रियों को मिली नई ट्रेन, जाने रूट और टाइमिंग

Date:

Related stories

Haryana News: हरियाणा के लोगों को सरकार बांट रही 80000 रुपए, जाने किन लोगों को मिलेगा लाभ?

Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए राज्य...

Shakur Basti-Jaisalmer Express: राजस्थान के जैसलमेर का सफर अब दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों के लिए बेहद सुगम होने वाला है। क्योंकि दिल्ली से राजस्थान के जैसलमेर के लिए शकूर बस्ती–जैसलमेर एक्सप्रेस चलाई जाएगी। खबरों की मानें तो इसका संचालन 29 नवंबर से शुरु हो सकता है। ये ट्रेन रोजाना चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तीनों राज्यों के तमाम सारे लोकल इलाकों को जोड़ेगी। शकूर बस्ती–जैसलमेर ट्रेन के आने से यात्रियों को इस रुट पर जाने के लिए भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनका समय भी बचेगा और यात्रा भी सुगम होगी।

Shakur Basti-Jaisalmer Express का समय और ट्रेन नंबर

शकूर बस्ती–जैसलमेर ट्रेन का समय जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन का नंबर 12249/12250 है। इसका संचालन शकूर बस्ती से प्रतिदन शाम 5:10 से होगा। इसके बाद ये दूसरे दिन शाम 9 बजे जैसलमेर पहुंचगी।

इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम जैसे तमाम सरे स्टेशन पर रुकेगी। जिससे यात्रियों को अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसी तरह ये राजस्थान और हरियाण के स्टेशन पर रुकेगी। जिससे लोकल यात्रियों को चढ़ने और उतरने में आसानी होगी। ये एक्सप्रेस 16 एलएचबी कोच से लैस होगी।

शकूर बस्ती–जैसलमेर ट्रेन कब से चलेगी?

दिल्ली से राजस्थान चलने वाली शकूर बस्ती–जैसलमेर ट्रेन से रोजगार को भी फायदा मिलेगी। राजस्थान से दिल्ली व्यापार और रोजगार के लिए लोगों को सहूलियत मिलेगी। क्योंकि लोकल एरिए से कवेक्टिविटी जुड़ने से रोजगार बढ़ेगा। इसके साथ ही यात्रा करने में भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ट्रेन का संचालन 29 नवंबर 2025 से शुरु हो सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories