Vote Chori March: सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस समेत लगभग 25 विपक्षी पार्टियां संसद से चुनाव आयोग तक वोट चोरी मार्च निकालेंगी। इस दौरान 25 राजनीतिक दलों के तकरीबन 300 सांसदों के शामिल होने की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ, भारतीय चुनाव आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि ‘चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे बातचीत के लिए समय दिया है। अनुरोध है कि स्थान की कमी के कारण, कृपया अधिकतम 30 लोगों के नाम सूचित करें।’ हालांकि, अभी तक, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Vote Chori March पर दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मंजूरी
बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वोटो की चोरी और बिहार राज्य मतदाता सूची में चल रहे स्पेशल गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करने के लिए वोट चोरी मार्च निकाला जाएगा। वहीं, ‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विपक्षी सांसदों को वोट चोरी मार्च निकालने की अनुमति देगी, इसकी संभावना कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी सांसदों की ओर से दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने बताया है, ‘विपक्षी सांसद 11 अगस्त को 11.30 बजे संसद के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग नई दिल्ली तक मार्च करेंगे।’
वोट चोरी मार्च पर क्या बोले समाजवादी पार्टी के सांसद
उधर, सोमवार को Vote Chori March निकालने से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने ‘ANI’ से कहा, ‘जब सरकार आम जनता की आवाज़ को सुनना बंद कर देती है, सदन में सांसदों की आवाज़ को भी सुनना बंद कर देती है, तो मजबूरी हो जाती है कि हम जनता को बताने के लिए मार्च का आयोजन करें। हम आज मार्च करेंगे और चुनाव आयोग कार्यालय जाएंगे।’
गौरतलब है कि बीते हफ्ते लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक के बैंगलोर सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रकार की हेराफेरी के माध्यम से 100000 से अधिक वोट चोरी किए गए थे।