Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम...

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम समेत कई अधिकारियों को किया निलंबित

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए दिल खिलाने वाले हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम ने लापरवाह राजस्व कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को उनके पद से निलंबित कर दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की कड़ी कार्रवाई


यूपी के देवरिया में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें योगी सरकार ने निष्कासित कर दिया है। सभी लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए योगी सरकार ने सबको उनके पद से निलंबित कर दिया है निलंबित किए गए अधिकारियों में उप जिलाधिकारी 1 क्षेत्र अधिकारी 2 तहसीलदार 3 लेखपाल 1 हेड कांस्टेबल 4 कांस्टेबल 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी शामिल है।

बता दें कि हत्याकांड की समीक्षा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें दर्ज की थी। उन्होंने ये शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी थी। लेकिन दोनों विभाग में से किसी भी अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

सीएम ने कई अधिकारियों को किया निलंबित

मुख्यमंत्री ने मामले की समीक्षा करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उसमें उप जिलाधिकारी योगेश कुमार एवं क्षेत्र जिलाधिकारी रूद्र जिलाजीत भी शामिल हैं। दोनों को सीएम ने निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी। जिसके बाद प्रेम चंद यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुसकर मौजूद सभी छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। चंद मिनटों में सत्य प्रकाश दुबे उनकी पत्नी 2 बेटी 1 बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सीएम योगी ने खुद जाकर उसका हाल जाना था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version