Disha Salian: 5 साल के बाद एक बार फिर से नए सिरे से दिशा सालियान मामले की जांच के लिए उनके परिवार सामने आए हैं। ऐसे में वकील ने बीते दिन आदित्य ठाकरे और Disha Salian मामले में कई लोगों को आरोपी करार दिया और उन पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी की। हालांकि इस सब के बीच महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे का साथ उन्हें मिला है। ऐसे में सियासी पारा निश्चित तौर पर दिशा सालियान मामले में बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। Nitesh Rane के अलावा शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के भी Aditya Thackeray के नाइटलाइफ को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखे हैं।
Disha Salian केस पर नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर किया वार
महाराष्ट्र विधानसभा के बीच Nitesh Rane ने कहा, “दिशा सालियान के पिता न्याय चाहते हैं और इसके लिए वह कोर्ट गए थे। मैं या कोई और नेता जो भी कहता है वह अलग होता है क्योंकि हमारे बयानों को राजनीतिक विचारों के तौर पर मोड दिया जाता है लेकिन उनके पिता ने कहा है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। इसमें Aditya Thackeray, डिनो मोरिया और सूरज पंचोली शामिल थे यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं है। उन्होंने ना तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में और ना ही मुख्यमंत्री के सामने यह कहा सिर्फ उन्होंने कोर्ट से यह दरखास्त की है ऐसे में अब कानून को तय करना होगा कि क्या सही है और क्या गलत।”
Disha Salian के आरोपी को छिपाने के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने की रंजिश
मामले में आदित्य ठाकरे को यही नहीं बख्शा गया और नितेश राणे ने आगे कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के दौरान यह घटना हुई इसे कैसे छुपाया गया। सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब कर दी गई। डॉक्टरों पर दबाव डाला गया यहां तक कि उनके पिता का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक बदल दी गई। ऐसे में अगर मामले की जांच होती है तो निश्चित तौर पर आरोपी सामने आएगा।
Aditya Thackeray पर नाइटलाइफ फ्रेंड ग्रुप को लेकर आरोप
बता दे कि इस मामले में शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा की दिशा सालियान के पिता ने दावा किया है कि MVA सरकार ने सबूत के साथ छेड़छाड़ की है। ऐसे में निश्चित तौर पर एकता कपूर, डिनो और आदित्य पंचोली जैसे लोगों के फोन रिकॉर्ड की जांच होनी चाहिए। दिशा के पिता की तरफ से कोई भी गलत आरोप नहीं लगाए जा रहे हैं क्योंकि आदित्य ठाकरे के नाइटलाइफ फ्रेंड ग्रुप के बारे में हर कोई जानता है। अगर वह निर्दोष है तो संजय राउत और Aditya Thackeray को आगे जाकर जांच की मांग करनी चाहिए।
अब ऐसे में Disha Salian मौत का मामला और आदित्य ठाकरे पर लगे आरोप आखिर महाराष्ट्र राजनीति में कौन सा मोड़ लेता है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है।