Disha Salian: दिशा सालियान की मौत को लेकर महाराष्ट्र में सियासि गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीते कुछ समय से एक बार फिर आदित्य ठाकरे का नाम घसीटा जा रहा है और उन पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच शिवसेना (UBT) सांसद ने खुद को निर्दोष बताया है लेकिन इस सबके बीच Disha Salian केस को लेकर उनके पिता सतीश सालियान के वकील ने सनसनीखेज दावा किया है। ऐसे में Aaditya Thackeray को लेकर एक लिखित शिकायत के साथ FIR दर्ज की गई है। आइए जानते हैं आखिर इस मामले में क्या कह रहे हैं वकील और क्या है उनका आरोप।
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे सहित इन लोगों की भी हो सकती है गिरफ्तारी
वकील निलेश ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज हमने सीपी ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और JCP क्राइम ने इसे स्वीकार कर लिया है। वकील ने दावा किया कि यह शिकायत FIR है और उन्होंने आरोपी के तौर पर Aaditya Thackeray, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और उनके बॉडीगार्ड सहित परमबीर सिंह, सचिन वाझे और रिया चक्रवर्ती को आरोपी करार दिया है। इन सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
वकील ने Disha Salian केस में इस शख्स का कहा मास्टरमाइंड
दिशा सालियान मामले को लेकर वकील ने यह भी कहा कि परमवीर सिंह इस मामले को कवर अप करने के लिए हर कोशिश कर रहे थे और ऐसे में वह मुख्य मास्टरमाइंड थे। उन्होंने झूठ गढ़ा और आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। कहा गया कि हमने सीसीटीवी चेक कर लिया है। यह सभी विवरण FIR में दर्ज है।
Disha Salian के वकील ने Aaditya Thackeray पर लगाया ये बड़ा आरोप
इतना ही दिशा सालियान के वकील ने कहा कि “एक और चीज मैं अभी खुलासा कर रहा हूं जो हर किसी के लिए शॉकिंग है। NCB की जांच पत्र से यह भी साबित होता है कि आदित्य ठाकरे एक ड्रग कारोबार में शामिल थे। ये डिटेल्स भी FIR में शामिल है। वह कहते हैं कि ऐसे में बहुत बड़ा सवाल है कि जब ड्रग्स केस में आदित्य ठाकरे का नाम आया तो समीर वानखेड़े हो या फिर NcB के अन्य अधिकारी आदित्य ठाकरे को अरेस्ट करने से, कार्रवाई करने से किसने रोका। उसमें क्या डील हुआ था और कितने करोड़ में हुआ था।
अब ऐसे में Aaditya Thackeray को लेकर यह महाराष्ट्र की राजनीति में क्या सियासी भूचाल लाता है इस पर नज़रें बनी रहेगी।