Home ख़ास खबरें Indian Army की हुंकार से पहले ही क्या डर गए मुनीर? युद्धाभ्यास...

Indian Army की हुंकार से पहले ही क्या डर गए मुनीर? युद्धाभ्यास से पूर्व पाकिस्तानी एयरस्पेस पर लगा ताला, दुश्मन खेमा से हिमाकत हुई तो…

Indian Army की हुंकार सुनने से पहले ही पाकिस्तानी हुकूमत के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाले युद्धाभ्यास से पूर्व आनन-फानन में पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया है।

Indian Army
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Indian Army: दुश्मनों पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना हर वक्त तैयार है। इसी क्रम में फिर एक बार सेना का अद्भुत साहस देखने को मिलेगा। इंडियन आर्मी का संयुक्त युद्धाभ्यास 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस दौरान थल, जल और वायु सेना के जवान संयुक्त रूप से राजस्थान के जैसलमेर से लेकर गुजरात के सर क्रीक तक युद्धाभ्यास करेंगे। आलम ये है कि सेना के युद्धाभ्यास की खबर अभी सामने ही आई है कि आसिम मुनीर के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।

खबर है कि इंडियन आर्मी की हुंकार से पहले ही पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद हो गया है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने ये कदम भारत की ओर से ‘त्रिशूल’ सैन्य अभ्यास को ध्यान में रखते हुए उठाया है। दुश्मनों को साफ तौर पर कह दिया गया है कि यदि किसी तरह की हिमाकत की, तो भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा।

पाकिस्तान में Indian Army की युद्धाभ्यास से पूर्व एयरस्पेस पर लगा ताला

पड़ोसी मुल्क के प्रमुख शहरों कराची और लाहौर के एयरस्पेस पर ताला लगने की खबर है। यहां ताला लगने का आशय हवाई रूट में हुए बदलाव से है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने इन बदलावों को मंजूरी दी है। पीएए के मुताबिक ये कदम हवाई यातायात की सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।

हालांकि, पर्दे के पीछे का खेल कुछ है। ये स्पष्ट तौर पर जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान भारतीय सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास से भयभीत हो उठा है। इसी के परिणामस्वरूप एयरस्पेस बंद कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। ये दर्शाता है कि मुनीर सेना के भीतर इंडियन आर्मी का खौफ किस हद तक भरा है।

भारतीय सेना के हुंकार भरने से पहले ही क्या डर गए मुनीर?

ये बड़ा सवाल है जो पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के बाद उठ रहा है। दरअसल, 30 अक्टूबर से भारतीय सेना पश्चिमी सीमा पर त्रिशूल युद्धाभ्यास शुरू करेगी। इसको लेकर ‘नोटम’ यानी नोटिस टू एयर मिशन्स पहले ही जारी कर दिया गया है। 10 नवंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में 30000 भारतीय सेना के जवान हिस्सा लेंगे। जल, थल और वायु सेना के इस संयुक्त युद्धाभ्यास को लेकर पाकिस्तान में दहशत का माहौल है।

इसी फेहरिस्त में आनन-फानन में पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद किया गया है। आसिम मुनीर को इस बात का डर सता रहा होगा कि कहीं भारत फिर ऑपरेशन सिंदूर की तरह लाहौर से कराची, इस्लामाबाद तक धुंआ-धुंआ ना कर दे। इसी आशंका को लेकर पाकिस्तानी आर्मी चीफ के डरने से जुड़े सवाल उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version