Durgapur Medical Student Case: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अपराध का खतरनाक रूप सामने आया है। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास ओडिशा की सेकेंड ईयर एमबीबीएस छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी स्थानीय हैं, मगर उनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
Durgapur Medical Student Case पर पश्चिम बंगाल बोली- ‘दोषियों को सजा जरूर मिलेगी’
उधर, पश्चिम बंगाल पुलिस ने दुर्गापुर मेडिकल छात्र मामले में कहा, ‘दुर्गापुर में कॉलेज परिसर के बाहर कल देर रात एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। पीड़िता का दर्द जितना ओडिशा का है, उतना ही हमारा भी है और हम दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। हम सभी से इस संबंध में कोई भी अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है।’
दुर्गापुर मेडिकल छात्र मामले में विपक्ष ने ममता सरकार से की यह मांग
‘Jagran’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्गापुर मेडिकल छात्र मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में दुष्कर्म के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। शनिवार को सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बंगाल में भी अपराधियों को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मॉडल पर सजा मिलनी चाहिए। दुष्कर्म जैसे मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही एनकाउंटर कर देना चाहिए।’
भाजपा नेता ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा, ‘इस राज्य में निजी कालेज से लेकर सरकारी अस्पताल तक कोई सुरक्षित नहीं है। राज्य में नान स्टाप घटनाएं घट रही है। कोई सुरक्षित नहीं है। गंभीर से गंभीर मामलों में अपराधियों को सख्त सजा नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता की पुलिस वसूली में लगी है।’