Durgapur Rape Case: पश्चिम बंगाल में एक मेडिकल छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सियासत जारी है। इन सबके बीच भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों के बीच भ्रम उत्पन्न करने और गलत बयान देने का आरोप लगाया है। दुर्गापुर रेप मामले पर अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।
Durgapur Rape Case में सीएम ममता के बयान पर भड़की भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लड़की के रात 12:30 बजे बाहर होने के बारे में झूठ बोला। सच्चाई यह है कि आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अनुसार, लड़की रात 8 बजे बाहर गई थी, जो किसी भी मानक से उचित समय है। दलित छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में सामूहिक बलात्कार नहीं हुआ था। इसलिए, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस और राज्य प्रशासन की है।’
अमित मालवीय ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज पर दोष मढ़ने की कोशिश की। पास का वन क्षेत्र, जहां उचित स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है, लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता रहा है। दुर्गापुर के स्थानीय लोग यह जानते हैं, और पश्चिम बंगाल पुलिस इस क्षेत्र की सुरक्षा करने में विफल रही। इसलिए, एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ हुए भयानक सामूहिक बलात्कार की घटना ममता बनर्जी सरकार के अधीन कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता को दर्शाती है।’
भाजपा ने सीएम ममता पर लगाया चुनाव में समर्थन लेने का आरोप
अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर धावा बोलते हुए कहा, ‘अगर वह आगामी चुनाव में समर्थन के लिए जांच को विफल करने और आरोपी लड़कों को रिहा करने के लिए क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के नेताओं से बातचीत करती हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। ममता बनर्जी के लिए, हर महिला की जान और गरिमा की कीमत है और उनके राजनीतिक हितों के आगे ये गौण हैं। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीड़िता के माता-पिता की चुप्पी भी खरीदने की कोशिश की। वो घिनौनी हैं।’
सीएम ममता ने पीड़िता को ठहराया था घटना के लिए जिम्मेदार
उधर, दुर्गापुर रेप मामले पर बयान देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, ‘पीड़िता को रात के 12:30 बजे कैंपस से बाहर कैसे जाने दिया गया और यह सलाह कि लड़कियों को भी अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। निजी संस्थान को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए। लड़कियों को इस तरह रात में कैंपस नहीं छोड़ना चाहिए।’
मालूम हो कि अभी तक दुर्गापुर रेप मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीते दिन कहा था, ‘पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। हम सभी से इस संबंध में कोई भी अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है।’